जन्मजात रोग से ग्रसित बच्ची का सफल ऑपरेशन, बलरामपुर चिकित्सालय में हुई जटिल शल्यक्रिया

Lucknow Balrampur Hospital News: तुलसीपुर ( गोण्डा निवासी) आलीमा बानो, उम्र तीन वर्ष जन्मजात बीमारी Anorectal Malformations with Vaginal Fistula (मल द्वार नहीं होता है तथा योनि मार्ग से मल लगातार बहता रहता है) से पीड़ित थी। इस जटिल अवस्था का उपचार बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ के बाल शल्य चिकित्सक डॉ. अखिलेश कुमार और उनकी टीम द्वारा तीन चरणों में सफलतापूर्वक किया गया।
- प्रथम चरण: सिग्मॉइड कोलन की कोलोस्टॉमी – दिनांक 08/11/2023
- द्वितीय चरण: नियो-एनस (Neoanus) का निर्माण – दिनांक 21/04/2024
- तृतीय एवं अंतिम चरण: कोलोस्टॉमी क्लोजर (Colostomy Closure) – दिनांक 23/04/2025
सर्जिकल टीम
- शल्य चिकित्सक: डॉ. अखिलेश कुमार (Mch, बाल शल्य विशेषज्ञ)
- एनेस्थीसिया टीम: डॉ. एम.पी. सिंह, डॉ. एस.ए. मिर्ज़ा, डॉ. जूही पाल
- नर्सिंग एवं ओ.टी. स्टाफ: निर्मला मिश्रा (ओ.टी. इंचार्ज), सीमा शुक्ला, राजू, गिरीश
पोस्ट ऑपरेटिव रिपोर्ट: ऑपरेशन के पश्चात बच्ची की स्थिति अत्यंत संतोषजनक रही। अब वह अपने नए गुदा मार्ग (Neoanus) से सामान्य रूप से मल त्याग कर रही है तथा सामान्य आहार ले रही है। बच्ची की माता एवं पूरा परिवार चिकित्सालय टीम के प्रति अत्यंत आभार व्यक्त कर रहा है। बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा, “हमारी शल्य चिकित्सा टीम द्वारा किए गए इस जटिल ऑपरेशन की सफलता न केवल चिकित्सा क्षेत्र में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाण है कि सरकारी संस्थानों में भी विश्वस्तरीय इलाज संभव है। बलरामपुर चिकित्सालय बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।”
ध्यान देने योग्य तथ्य: एनोरेक्टल मालफॉर्मेशन (ARM) एक दुर्लभ जन्मजात रोग है, जिसकी दर लगभग हर 5000 बच्चों में 1 होती है। इसका उपचार अत्यधिक विशेषज्ञता एवं समर्पण की माँग करता है, जिसे बलरामपुर चिकित्सालय की टीम ने सफलतापूर्वक पूरा किया।