ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसस्वास्थ्य और बीमारियां

High BP के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है नारियल पानी, जानिए कब करना चाहिए सेवन?

गर्मियों के मौसम में नारियल पानी पीना अच्छा माना जाता है। ये शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करता है और हाइड्रेट करता है। इसके अलावा नारियल पानी शरीर से टॉक्सिन को बाहर करता है और लिवर के काम काज को तेज करता है। इसके अलावा ये ब्लैडर की सफाई में भी मददगार है। मगर, सबसे बड़ा सवाल ये है कि नारियल पानी पीना हाई बीपी की समस्या में (Coconut Water in High BP) कैसे फायदेमंद है। इसमें ऐसा क्या है, जो कि धमनियों को साफ करने और खून के सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है?

हाई बीपी में नारियल पानी पीने के फायदे

पोटैशियम से भरपूर

अधिकांश लोगों को अपनी डाइट में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम नहीं मिलता है। यह खनिज आपके मूत्र के माध्यम से आपके शरीर से अतिरिक्त सोडियम को निकालने में मदद करता है। जब आप नारियल पानी पीते हैं तो ये हाई बीपी को कम करने में मदद कर सकता है।

सोडियम कंट्रोल करने में मददगार

हाई बीपी की दिक्कत सोडियम बढ़ने से भी जुड़ा हुआ है। यानी कि शरीर में जब सोडियम बढ़ता है तो इससे दिल पर प्रेशर पड़ता है और बीपी हाई हो जाती है। ऐसे में जब आप  नारियल पानी पीते हैं तो शरीर से सोडियम को फ्लश ऑउट करने में मदद मिलती है।  इस प्रकार से आप नारियल पानी पीकर शरीर में सोडियम लेवल को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं।

धमनियों को साफ करता है

धमनियों को साफ करने में नारियल पानी प्रभावी ढंग से काम कर सकता है। ये असल में कोलेस्ट्रॉस फ्री है या कहें कि फैट फ्री है जो कि धमनियों को हेल्दी रखता है। ये आपके खून में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने  नहीं देता है। अगर बढ़ा हुआ हो तो कम करने में मदद करता है। तो, अगर आप हाई बीपी की समस्या से बचे रहना चाहते हैं तो हाई बीपी में नारियल पानी पिएं।

कब और कितना लें?

अगर आप हाई बीपी के मरीज हैं तो नारियल पानी रोजाना बस 1 गिलास ही पिएं। आप ये भी कर सकते हैं कि हफ्ते में तीन दिन ही नारियल पानी पिएं। इससे ज्यादा न पिएं। आप इसे सुबह खाली पेट पी सकते हैं। पर अगर आप हाई बीपी की दवा ले रहे हैं, तो नारियल पानी पीने से बचें। पहले अपने डॉक्टर से इस बारे में चर्चा करे और तब पिएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button