ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

त्यौहार-गर्मी के मद्देनज़र अलर्ट मोड पर रहें अस्पताल: ब्रजेश पाठक

-डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को बिना जरुरत छुट्टी पर रोक

लखनऊ। आगामी त्यौहार व भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी मेडिकल संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दवाएं, मरीजों की भर्ती व इमरजेंसी सेवाओं को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को अपरिहार्य कारणों के अलावा अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

Passive Smoking Ke Nuksan | Effects Of Passive Smoking on Family | Cigarette Peene Ke Nuksan

डिप्टी सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था और बेहतर रहे। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष टीमें बनाई जाएं। मरीजों को इलाज हासिल करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

102, 108 व एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवाएं भी क्रियाशील रखी जाएं। कम समय में मरीजों को नजदीक के सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया जाए। अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का इंतजाम रखें। खासतौर पर गर्मी से होने वाली बीमारियों की। एन्टी स्नैक वेनम और एन्टी रैबीज वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 24 घंटे पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी समेत दूसरे उपकरण क्रियाशील रखे जाये।

ये भी दिए निर्देश

  • -संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए पूर्व में निर्गत दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रभावी कार्यवाही अन्तर्विभागीय समन्वय, जन सहभागिता, प्रतिरक्षण, सर्विलॉस, केस बेस्ड एक्टीविटी एवं बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।
  • -चिकित्सा भवनों की स्ट्रक्चर सुरक्षा, अग्निशमन एवं विद्युत सुरक्षा का सतत अनुश्रवण किया जाये।
  • -अस्पतालों में बिजली एवं पीने के पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
  • -गर्मी के मद्देनजर मरीजों एवं तीमारदारों के लिये साफ व ठंडे पानी का इंतजाम किया जाये।
  • -वार्डों व रैन बसेरे में एयर कंडीशन व कूलर का इंतजाम किया जाये।
  • -तीमारदारों के लिए छायादार स्थान की व्यवस्था की जाए।
  • -गुणवत्तापरक भोजन मुहैया कराया जाये।
  • -साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाये।
Latest Covid-Corona Updates in India | Latest Covid Cases in India | Covid News in India 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button