सुबह-सुबह बढ़ जाता है Blood Sugar Level, इन तरीकों को आजमाकर देखें

आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान फॉलो करने के कारण डायबिटीज के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो वाकई में चिंता का विषय है। डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों का ब्लड शुगर लेवल अक्सर सुबह के समय बढ़ जाता है। अगर आप कुछ छोटी-छोटी टिप्स को रेगुलरली फॉलो करते हैं, तो हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या पर काफी हद तक काबू पा सकते हैं।
डायबिटीज पेशेंट्स को अपने खान-पान पर खास ध्यान देना चाहिए। रात में हाई कार्ब्स वाला खाना खाने से डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आप डिनर में चावल या फिर डिनर के बाद मिठाई का सेवन करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ब्लड शुगर लेवल पर काबू पाने के लिए प्रोटीन और फाइबर रिच दाल और हरी सब्जियां खाना जरूरी है।

एक्सरसाइज करना जरूरी
अगर आप भी डायबिटीज जैसी साइलेंट किलर बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, तो आपको एक्सरसाइज को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लेना चाहिए। 15 से 20 मिनट वॉक करने से या फिर रेगुलरली योग करने से हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। इस तरह की छोटी-छोटी टिप्स को फॉलो करने के साथ-साथ आपको रेगुलरली ब्लड शुगर लेवल की मॉनिटरिंग भी करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: 2-3 साल का होने के बावजूद नहीं बोलता आपका बच्चा?, कारण और समाधान जान लीजिए
7-8 घंटे की साउंड स्लीप
अगर सुबह-सुबह आपका ब्लड शुगर लेवल हाई है, तो हो सकता है कि आप रात में ठीक तरह से सो न पाए हों। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर रोज 7 से 8 घंटे की साउंड स्लीप लेना बेहद जरूरी है। अगर इस तरह की टिप्स को फॉलो करने के बाद भी आपका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है, तो आपको अपना चेकअप करवा लेना चाहिए।