ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

हार्ट अटैक का कारण बन रही कोरोना वैक्सीन? ICMR-AIIMS की स्टडी में बड़ा खुलासा

Sudden Death From Covid Vaccines: देशभर में पिछले कुछ समय से यह चर्चा काफी फैल रही है कि कई युवाओं में कोविड 19 की वैक्सीन लेने के बाद अचानक मौत हो रही है. वहीं अब इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि देश में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से की गई स्टडी में पाया गया है कि कोविड 19 के टीकों और जवानों में दिल के दौरे समेत अचानक मौत होने का कोई संबंध नहीं है.

मौतों का कारण जानने के लिए हो रही स्टडी | Sudden Death From Covid Vaccines

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि इन मौतों का कारण जानने के लिए ICMR और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने मिलकर 2 अलग-अलग शोध किए. इसपर एक शोध पुराने डेटा के आधार पर किया गया. वहीं दूसरी स्टडी अभी चल रही है.

COVID-19 के बारे में मिथकों का खंडन - मेयो क्लिनिक हेल्थ सिस्टम

पहली स्टडी पर ICMR की रिपोर्ट | Sudden Death From Covid Vaccines

ICMR की राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान (NIE) ने मई-अगस्त 2023 के बीच शोध किया, जिसमें 19 राज्यों समेत केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूद कुल 47 बड़े अस्पतालों से डाटा लिया. स्टडी में 18-45 साल तक की उम्र के उन व्यसकों को शामिल किया गया, जो पहले तो पूरे हेल्दी दिखते थे, लेकिन अक्टूबर 2021-मार्च 2023 के बीच उनकी अचानक मौत हो गई. इस शोध का नतीजा यह निकला कि COVID 19 वैक्सीन लेने से अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ा.

अध्ययन से पता चलता है कि दोहरी COVID-19/फ्लू शॉट व्यक्तिगत टीकों की तुलना  में अधिक प्रभावी है

पहली स्टडी पर ICMR की रिपोर्ट | Sudden Death From Covid Vaccines

ICMR की राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान (NIE) ने मई-अगस्त 2023 के बीच शोध किया, जिसमें 19 राज्यों समेत केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूद कुल 47 बड़े अस्पतालों से डाटा लिया. स्टडी में 18-45 साल तक की उम्र के उन व्यसकों को शामिल किया गया, जो पहले तो पूरे हेल्दी दिखते थे, लेकिन अक्टूबर 2021-मार्च 2023 के बीच उनकी अचानक मौत हो गई. इस शोध का नतीजा यह निकला कि COVID 19 वैक्सीन लेने से अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button