ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

कमजोर हो गई  हैं नसें? जानें क्या खाने से आएगी मजबूती?

Veins Weakness Causes: शरीर की नसें हमारी नवर्स सिस्टम का बेहद जरूरी हिस्सा है. यह शरीर में एक जगह से दूसरी जगह तक मेसेज भेजने का काम करती है. यह ही हमें महसूस करने, हिलने-डुलने और सोचने-समझने में मदद करता है. लेकिन कारणों से नसें कमजोर होने लगती है, जिसके कारण कई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. शरीर की नसें कमजोर होने से दर्द, सुन्नपन, झुनझुनी और मसल्स भी कमजोरी हो जाते हैं. ऐसे में हमें शरीर के दूसरे अंगों की तरह नसों की सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए. हम आपको बताएंगे कि नसें किस विटामिन्स की कमी से खराब होती है? साथ ही नसों को मजबूत करने का तरीका भी बताएंगे..

विटामिन B12 की कमी से नसें कमजोर होने लगती हैं | Veins Weakness Causes

नसें कई वजहों से कमजोर हो सकती हैं. उनमें से एक विटामिन्स की कमी भी है. आपके बता दें, शरीर में विटामिन B12 की कमी से नसें कमजोर होने लगती हैं. विटामिन B12 में मायलिन शीथ होते हैं, जो नसों को सुरक्षा देने में मदद करता है. शरीर में विटामिन B12 की कमी होने पर, नसों को सुरक्षा नहीं मिल पाती है, जिससे नसें कमजोर होने लगती हैं. इसके कारण व्यक्ति को हाथ-पैरों में सुन्नपन, जलन, कमजोरी या बैलेंस की समस्या हो सकती है.

Vitamin b12 for nerve : नसों की कमजोरी दूर करते हैं ये 5 फूड्स! |  TheHealthSite.com हिंदी

डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव जरूरी | Veins Weakness Causes

नसों को मजबूत करने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करना चाहिए. इसके लिए आप डाइट में दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल कर सकते हैं. दूध, दही और पनीर विटामिन B12 का एक अच्छा स्रोत होता है. इसके साथ-साथ चना, मूंग, राजमा, लोबिया जैसे अंकुरित अनाज भी विटामिन बी की कमी को पूरा करते हैं. यह नसों की क्षमता को बढ़ाते हैं. वहीं बादाम, अखरोट और अलसी, ओमेगा-2 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो न्यरोलॉजिकल फंक्शन को बेहतर करते हैं. पालक, मेथी, सरसों जैसी सब्जियां भी आपके नसों को मजबूत करने में मदद कर सकती है. यह आयरन और फोलेट का एक अच्छा स्रोत है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है.

Nerves Health: नसों में कमजोरी की समस्या से हैं परेशान? इन फलों से मिलेगी  राहत | Nerves health can be make strong by adding these fruits in diet in  Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button