ग्रूमिंग टिप्सवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

दिल्ली में डेंगू के 277 मामले, शरीर में ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच

बारिश मौसम में डेंगू (Dengue) के मामले बढ़ जाते हैं। इस बार राजधानी दिल्ली में डेंगू के 277 मामले दर्ज किए गए हैं। मलेरिया की बात की जाए तो 124 मामले और चिकनगुनिया के 18 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल डेंगू के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसका मतलब ये है कि आपको डेंगू के लक्षणों को हल्के में नहीं लेना है, वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।

डेंगू के लक्षण (Symptoms of Dengue)

  • अगर आपको 2 दिनों से ज्यादा तेज बुखार रहता है तो हो सकता है कि आपको डेंगू हो गया हो।
  • सिर में तेज दर्द या फिर आंखों के पीछे महसूस होने वाला तेज दर्द भी डेंगू की तरफ इशारा कर सकता है।
  • पेट दर्द, मतली और उल्टी की समस्या भी डेंगू का संकेत हो सकती है।

दिल्ली में डेंगू के 277 मामले, शरीर में ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच

इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

  • तेज बुखार की वजह से मांसपेशियों में दर्द महसूस होना या फिर जॉइंट पेन की समस्या, इस तरह के लक्षणों को मामूली समझने की गलती न करें, क्योंकि डेंगू के दौरान भी ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
  • डेंगू की वजह से आपको बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है।
  • त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण महसूस होने पर आपको सावधान हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: World Lung Cancer Day 2025: 7 संकेतों से चेतावनी देता है फेफड़ों का कैंसर, आप भी करें पहचान

चेकअप करवाना जरूरी है

अगर आपको डेंगू होने का खतरा नजर आता है तो बिना देरी किए अपना चेकअप करवा लेना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, जितनी जल्दी डेंगू को डिटेक्ट कर इसका ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा, आपकी सेहत को उतना ही कम नुकसान पहुंचेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button