आईवीएफ स्पेशलगर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Warning Signs: हाथ-पैरों में दिखें ये लक्षण तो अलर्ट हो जाएं महिलाएं, शरीर का यह अंग दिक्कतों से घिरने वाला है

Health Issues in Females: किडनी की बीमारी काफी समय से तेजी से बढ़ रही है. चलिए आपको बताते हैं कि महिलाओं में होने वाली किडनी की दिक्कत को कैसे पहचानें और इसके बचाव के लिए क्या किया जा सकता है. किडनी खराब होने पर महिलाओं के पैरों और चेहरे में सूजन हो सकती है. यह सूजन सुबह उठने पर ज्यादा नजर आती है और मूत्र में प्रोटीन के निकलने का संकेत हो सकती है, जो किडनी की चोट का लक्षण है.

पेशाब का रंग, मात्रा और प्रकार में बदलाव हो सकता है. जैसे पेशाब में झाग आना या फोमीली होना, लगातार पेशाब आना या बहुत कम पेशाब होना, या पेशाब में खून आना . ये सभी किडनी समस्या के संकेत हो सकते हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. शुरुआती चरणों में किडनी खराब होने के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते या बहुत हल्के होते हैं. इसलिए नियमित ब्लड, यूरिन टेस्ट और डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है ताकि बीमारी को जल्दी पकड़ा जा सके.

महिलाओं को शरीर में दिख रहें ये लक्षण तो संभल जाएं, डॉक्टर के पास जाना है  जरूरी never ignore these 5 symptoms in women body badly affect the health,  हेल्थ टिप्स - Hindustan

किडनी की बीमारी होने पर महिलाओं को थकान, कमजोरी और भूख कम लगने जैसी शिकायतें हो सकती हैं. ये लक्षण शरीर में खून की कमी (एनीमिया) या शरीर में विषाक्त पदार्थ बढ़ने के कारण होते हैं महिलाओं में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) बहुत आम होती है, जिससे बार-बार पेशाब में जलन, दर्द या संक्रमण हो सकता है. अगर UTI बार-बार हो तो किडनी तक संक्रमण फैल सकता है, जिससे किडनी खराब हो सकती है. किडनी रोग की शुरुआत में लक्षण हल्के होते हैं या दिखते ही नहीं हैं. इसलिए नियमित स्वास्थ्य जांच, ब्लड और यूरिन टेस्ट जरूरी हैं. अगर कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि समय रहते इलाज शुरू हो सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button