शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा के बाएं पैर में हुआ Deep Vein Thrombosis, ICU में चल रहा इलाज

Chhannulal Mishra Suffering from Deep Vein Thrombosis: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्रा की तबीयत गंभीर बनी हुई है। 13 सितंबर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था। वे लंबे समय से टाइप-2 डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) और अन्य बिमारियों से पीड़ित हैं। वर्तमान में उन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) हो गया है, और उनके बाएं पैर में डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT) की भी पुष्टि हुई है।
अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी तीसरे दिन की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, मिश्रा जी को नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर पर रखा गया है और उन्हें एंटीबायोटिक्स सहित सभी आवश्यक चिकित्सीय उपचार प्रदान किए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि 15 सितम्बर से उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बनी हुई है और किसी प्रकार की गिरावट नहीं देखी गई है। हालांकि, स्थिति को देखते हुए उन्हें अभी भी निगरानी में रखा गया है।
तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी | Chhannulal Mishra Suffering from Deep Vein Thrombosis
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. कैलाश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। वाराणसी सहित पूरे देश में उनके चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। छन्नूलाल मिश्रा भारतीय शास्त्रीय संगीत की ठुमरी, दादरा और बनारस घराने की परंपरा के जीवंत प्रतीक माने जाते हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर संगीत जगत और उनके प्रशंसकों में चिंता व्याप्त है।
यह भी पढ़ें: Obesity: आपका शरीर भी हो गया है थुलथुल, अपना लें ये 5 रूल
वाराणसी पहुंचे पं. छन्नूलाल मिश्र के पुत्र पं. रामकुमार मिश्र ने कहा उन्हें अब दवा से ज्यादा दुआ की जरूरत है। बीएचयू अस्पताल प्रशासन ने पंडितजी का कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचने वालों से अपील की है कि वे आईसीयू में अनावश्यक भीड़ न लगाएं। निर्धारत समयावधि में बारी-बारी से आकर उन्हें देखें।