IMA Lucknow ने आम जनता से की इन महत्वपूर्ण सावधानियों को बरतने की अपील


Lucknow News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) लखनऊ द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें बच्चों में उपयोग किए जा रहे कफ सिरप को लेकर फैल रही शंकाओं और अफवाहों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि डॉक्टर अपने मरीज के स्वास्थ्य से कभी कोई समझौता नहीं करता और न ही करेगा। किसी भी प्रकार की असुरक्षित या गलत दवाओं के बाजार में बिकने की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। एसोसिएशन ने शासन-प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि इस प्रकार की नकली या घटिया दवाइयों को बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
एसोसिएशन ने आम जनता से भी कुछ महत्वपूर्ण सावधानियाँ बरतने की अपील की
-
-बिना प्रिस्क्रिप्शन कोई भी दवा न खरीदें और न बेचें।
-
-केवल क्वालीफाइड डॉक्टर या सरकारी अस्पताल से ही परामर्श लें एवं पर्चा बनवाएँ।
-
-दवा खरीदते समय बिल अवश्य लें।
-
-नियमित रूप से डॉक्टर से परामर्श करते रहें।
-
-स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ।
डॉक्टर द्वारा दी गई पर्ची की समय-सीमा के अनुसार ही दवा का सेवन करें, और समय पर पुनः चिकित्सक से संपर्क करें। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ की प्रेसिडेंट डॉ सरिता सिंह एवं सेक्रेटरी डॉ संजय सक्सेना ने जनता से अपील करता है कि दवाओं के चयन और सेवन में सतर्कता बरतें और प्रमाणित चिकित्सकों से ही सलाह लें। एसोसिएशन स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।




