ग्रूमिंग टिप्सपोषणस्वास्थ्य और बीमारियां

अगर 21 दिन न खाएं गेहूं की रोटी तो क्‍या होगा? Health Expert से जानें शरीर में होने वाले बदलाव

आजकल लगभग हर घर में गेहूं के आटे की रोटी बनाई जाती है। लोग सालों से गेंहू के आटे की रोटियां खा रहे हैं। गेहूं भले ही पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है, लेकिन इसे खाने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होती है। मगर, क्या आपको पता है कि गेहूं में ग्लूटेन होता है और भारत में कई सारे लोगों को ग्लूटन से बनी चीजे पचाने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में डॉक्टर तरंग कृष्ण ने बताया है कि 21 दिनों तक गेहूं छोड़ने से शरीर को क्या-क्या फायदे मिलते हैं?

डॉक्टर तरंग का कहना है कि गेहूं में ग्लूटेन होता है। पहले के जमाने में मिलने वाले गेहूं छिलके के साथ आते थे, लेकिन अब बिना छिलके वाले गेहूं बाजार में बिकते हैं। बाजार में मिलने वाले गेहूं जेनेटिकली मॉडिफाइड ओरिजिन (GMO) है। ऐसे में ग्लूटेन छोड़ने से शरीर में कई तरह के फायदे दिखते हैं।

अगर 21 दिन न खाएं गेहूं की रोटी तो क्‍या होगा? Health Expert से जानें शरीर में होने वाले बदलाव

21 दिनों तक गेहूं न खाने के फायदे | Avoid Wheat Roti For 21 Days

वजन कम करने में सहायक

गेहूं की रोटी छोड़ने और उसकी जगह कम कैलोरी वाले या साबुत अनाज (जैसे- बाजरा, ज्वार, रागी) को अपनाने से कैलोरी का सेवन कम हो सकता है और वजन घटाने में मदद मिल सकती है।

पाचन में सुधार

कुछ लोगों को गेहूं में मौजूद ग्लूटेन के कारण गैस, पेट फूलना (ब्लोटिंग), अपच या कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं। 21 दिन तक गेहूं न खाने से इन समस्याओं में कमी आ सकती है और पाचन तंत्र को आराम मिल सकता है।

इस लिंक पर क्लिक करके देखें डॉक्‍टर तरंग कृष्‍ण का वीडियो

ब्लड शुगर लेवल करे कंट्रोल

गेहूं में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है। इसे डाइट से हटाने से ब्लड शुगर के स्तर को स्थिर रखने में मदद मिल सकती है, खासकर मधुमेह के रोगियों के लिए।

सूजन और एलर्जी में कमी

कुछ लोगों में गेहूं का सेवन शरीर में सूजन या एलर्जी की प्रतिक्रिया को ट्रिगर कर सकता है। गेहूं को छोड़ने से जोड़ों के दर्द या त्वचा संबंधी समस्याओं (जैसे- मुंहासे, एक्ने) में कमी आ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button