ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Weight Loss का सीक्रेट छिपा है आपकी किचन में, ये चीजें तेजी से कम करती हैं फैट

Weight Loss: वजन बढ़ना सिर्फ लुक खराब होने की समस्या नहीं है बल्कि ये कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का घर भी है। अनियमित दिनचर्या, जंक फूड, तनाव और शारीरिक गतिविधियों की कमी इसके मुख्य कारण हैं। दुनिया की बड़ी आबादी मौजूदा समय में मोटापा या बढ़े हुए वजन की समस्या से परेशान है। वजन बढ़ने से हृदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में सभी लोगों को अपने वजन को नियंत्रित करने के प्रयास करते रहने चाहिए।

विशेषज्ञों का मानना है कि हमारे खान-पान का असर सीधे वजन को प्रभावित करता है, ऐसे में हमें भोजन में उन चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए, जो वजन को कम करने में सहायक हो सकती हैं। क्या आप जानते हैं कि वजन घटाने का राज आपकी अपनी रसोई में ही छिपा है? तो क्यों न आज से ही आप इसे प्रयोग में लाना शुरू कर दें जिससे समय रहते कई बड़ी समस्याओं से बचाव किया जा सके?

किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं | Weight Loss

आपके किचन में ही ऐसे कई घरेलू मसाले और खाद्य पदार्थ मौजूद हैं जो न सिर्फ स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि फैट बर्न करने में भी मदद करते हैं। ये चीजें पूरी तरह प्राकृतिक होती हैं और इनमें मौजूद पोषक तत्व, फाइबर, और एंटीऑक्सीडेंट शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं, जिससे वजन कम करने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। इन घरेलू चीजों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं करतीं और आसानी से रोजमर्रा के खाने में शामिल की जा सकती हैं। वैज्ञानिक शोध भी बताते हैं कि अगर आप अपनी डाइट में कुछ खास चीजें नियमित रूप से शामिल करें, तो बिना ज्यादा मेहनत के भी वजन को कंट्रोल किया जा सकता है।

वजन कम करने में काली मिर्च और दालचीनी है लाभदायक | Weight Loss

हर घर में मसाले के लिए काली मिर्च का प्रयोग किया जाता है। आहार विशेषज्ञों के मुताबिक व्यंजन को स्वादिष्ट बनाने के अलावा काली मिर्च का सेवन वजन कम करने में भी सहायक हो सकता है। काली मिर्च, मेटाबॉलिज्म और पाचन की समस्या को ठीक करने में सहायक है। ऐसे में काली मिर्च का सेवन वजन घटाने के लिए लाभदायक माना जाता है। दालचीनी में मौजूद सिनामाल्डिहाइड नामक यौगिक मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाकर फैट को कम करने में मदद करती है। एक अध्ययन के अनुसार, दालचीनी का नियमित सेवन पेट की चर्बी घटाने में सहायक है। सुबह गुनगुने पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर पीने से शरीर में डिटॉक्स प्रभाव भी मिलता है।

आपके किचन में मौजूद ये चीज़ें कर सकती हैं फैट कम करने में मदद, एक्सपर्ट से  जानिए टिप्स | natural fat burners from the kitchen which can help in weight  loss | Herzindagi

इलायची का करिए सेवन | Weight Loss

खाने का स्वाद बढ़ाने वाली इलाइची, वजन कम करने में भी सहायक हो सकती है, इस बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। इलायची में कई सारे ऐसे गुण होते हैं जो पाचन तंत्र को उत्तेजित करने के साथ, फैट बर्न करने में भी मदद कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए इलाइची का इस्तेमाल करना लाभदायक हो सकता है। इलाइची का प्रयोग मसालों के साथ चाय में डालकर भी किया जा सकता है।

हल्दी के कई सारे लाभ| Weight Loss

भारतीय मसालों में हल्दी को सबसे कारगर औषधि के रूप में माना जाता है। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। इसके अलावा यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में भी सहायक है, जो वजन कम करने में मददगार हो सकती है।

जीरा तेजी से घटाता है फैट | Weight Loss

जीरा में मौजूद थाइमोल और क्यूमिनल्डिहाइड पाचन में सुधार करते हैं और शरीर में फैट स्टोरेज को रोकते हैं। एक शोध में पाया गया कि जिन महिलाओं ने रोजाना दही में जीरा पाउडर मिलाकर खाया, उनका वजन 3 गुना तेजी से घटा। सुबह गुनगुने पानी में एक चम्मच जीरा उबालकर पीना बेहद लाभदायक है। हालांकि ध्यान रहे, ये उपाय सभी के लिए फायदेमंद हों ये जरूरी नहीं है, इसलिए पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button