ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

Eyes care: आंखों पर रोज लगाते हैं लाइनर और काजल, हो सकता है बड़ा नुकसान

Eyeliner Daily Use Risks: आजकल महिलाओं की मेकअप किट्स में अगर पूछें कि सबसे जरूरी कौन से किट होते हैं, तो उसमें लाइनर और काजल का नाम सबसे ऊपर वाली लिस्ट में आता है. न केवल आंखों की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि चेहरे को भी काफी चमकदार बना देते हैं. कई महिलाएं चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इनका यूज डेली करती हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका रोजाना इस्तेमाल करना कितना खतरनाक हो सकता है. अगर नहीं पता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका डेली यूज आपके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है.

कितना खतरनाक हो सकता है? | Eyeliner Daily Use Risks

डेली आंखों पर काजल और लाइनर लगाने से कितना नुकसान हो सकता है. उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि भले ही आप डेली मेकअप न करते हों, लेकिन अगर आप इसको रोजाना यूज करते हैं, तो यह खतरनाक है. काजल और लाइनर का सीधा संपर्क आंखों से होता है. अगर इन्हें सही तरीके से साफ न किया जाए या एक्सपायर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए, तो आंखों में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन हो सकता है. इससे आंखें लाल होना, खुजली और पानी आना जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

आंखों पर काजल और आईलाइनर लगाने से हो सकता है बड़ा नुकसान? - MH One News

इसके अलावा कई बार काजल और लाइनर में मौजूद केमिकल्स आंखों के लिए बहुत हार्श साबित होते हैं. रोजाना इस्तेमाल से आंखों में एलर्जी, जलन और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप इसको रोज लगाते हैं, तो होता यह है कि धीरे-धीरे आंखों की सतह और आईलैश फॉलिकल्स में जमा हो सकता है. इसके चलते आपके कॉर्निया को नुकसान पहुंचने की संभावना होती है और पलकें झड़ सकती हैं. कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स में पाया गया है कि लंबे समय तक आंखों में लगातार कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने से विजन पर असर पड़ सकता है. खासकर अगर काजल या लाइनर को सही तरीके से साफ न किया जाए और वह रातभर आंखों में रह जाए.

इससे बचाव के उपाय | Eyeliner Daily Use Risks

अगर आप लाइनर या काजल लगा रही हैं और आपको किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है, तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको लोकल कंपनी के लाइनर का यूज बंद करना होगा. आप लिक्विड लाइनर का यूज कर सकती हैं, यह काफी सही रहेगा. इसके अलावा लाइनर को पानी से हटाने की जगह आप ऑयल से रिमूव का यूज कर सकती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button