ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Carom Leaves Tea: सुबह पी लें इस पत्ते की चाय, कम होने लगेगा वजन, यूं करें सेवन!

Ajwain ke Patte ki Chai ke Fayde: अजवाइन का इस्तेमाल लगभग हर किचन में होता है. ये न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है. अधिकतर लोग घर में अजवाइन के बीजों का ही प्रयोग करते हैं लेकिन क्या आपने कभी अजवाइन के पत्तों के फायदों के बारे में सुना है? ये हरा पता किसी दवाई से कम नहीं है. इसके सेवन से स्वास्थ की समस्याओं जैसे फैट, माइग्रेन से छुटकारा मिलता है.

क्या है अजवाइन के पत्ते की चाय पीने के फायदे? | Ajwain ke Patte ki Chai ke Fayde

इस पत्ते की चाय पीने से पेट के कीड़ों और किडनी स्टोन से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. साथ ही फैट लॉस के लिए भी इस पत्ते की चाय बहुत फायदेमंद मानी जाती है. अगर आप इसका नियमित रूप से सुबह सेवन करेंगे तो आपको अपने वजन में कुछ दिनों में भी असर देखने को मिल जाएगा.

कैसे बनाएं इस हरे पत्ते की चाय? | Ajwain ke Patte ki Chai ke Fayde

अजवाइन के पत्तों की चाय बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आप इन पत्तों को सिलबट्टे पर अच्छे से पीस लें और इसका जूस निकाल लें. इसमें अदरक का जूस और काली मिर्च मिलाकर अच्छे से पकाएं और हफ्ते में 2 बार पिएं. डाइटिशियन ने बताया कि अगर आपको बहुत ज्यादा स्ट्रेस महसूस होतो ये चाय पीना आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है.

Pudina Ki Chai Digestion To Weight Loss Peppermint Tea Has Many Health  Benefits | Peppermint Tea: वेट लॉस में मददगार साबित हो सकती है 'पुदीने की  चाय', इसको पीने के हैं कई

इन समस्याओं में मिलती है राहत | Ajwain ke Patte ki Chai ke Fayde

  • माइग्रेन में राहत (Ajwain ke Patte ki Chai ke Fayde): अजवाइन के पत्ते की चाय तेज सिर दर्द या फिर माइग्रेन के दर्द को कम करने में मदद करती है. इसका सेवन करने से आपको काफी जल्दी आराम देखने को मिल सकता है.

  • स्ट्रेस होता है कम (Ajwain ke Patte ki Chai ke Fayde): यह दिमाग को शांत करने और स्ट्रेस से छुटकारा पाने के लिए अजवाइन की चाय बहुत फायदेमंद मानी जाती है. इसके सेवन से आप लाइट और रिलैक्स महसूस कर सकते हैं. डाइटिशियन बताती हैं कि इसमें कुछ ऐसे केमिकल्स और कंपाउंड पाए जाते हैं जिनसे ब्रेन सेल्स खुल जाती हैं.

  • हेल्दी किडनी (Ajwain ke Patte ki Chai ke Fayde): अजवाइन की चाय नियमित रूप से पीने से किडनी हेल्दी रहती है. इसके अलावा किडनी की पथरी को निकालने में भी ये काफी मददगार साबित होती है.

  • डायजेशन (Ajwain ke Patte ki Chai ke Fayde): पेट फूलने जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए आप अजवाइन के पत्ते की चाय जरूर पिएं. इससे आपको फायदा देखने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button