ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Sneezing Problems in Kids: बच्चा छींकने लगे तो मां-बाप कैसे रखें उनका ख्याल?

Sneezing in Kids: बच्चों में ठंडी हवाओं और प्रदूषण के कारण अचानक छींक और नाक बहने की समस्या होना आम बात है. खासकर जब बच्चे ड्राई, ठंडी हवा में खेलते हैं या बाहर जाते हैं, तो उनके शरीर की इम्यूनिटी तुरंत रिएक्ट करने लगती है. ऐसे में आप देखेंगे कि नाक बहने लगती है, बार-बार छींक आती है और कभी-कभी छाती में हल्की जकड़न या नाक बंद होने जैसा महसूस होता है. बच्चों में ये असहजता उन्हें चिड़चिड़ा या बेचैन भी बना सकती है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बच्चा बार-बार पानी पीने के लिए मांगता है.

कैसे परेशान करता है पॉल्यूशन? | Sneezing in Kids

पॉल्यूशन भी इस परेशानीी को और बढ़ा देता है. धूल, धुआं और कारों के धुएं में मौजूद कण बच्चों की नाक और सांस लेने के रास्ते को परेशान कर सकते हैं, जिससे सर्दी-जुकाम के लक्षण और तेज हो जाते हैं. ऐसे में पैरेंट्स को बहुत सतर्क रहना चाहिए. बच्चे को बाहर ले जाते समय गर्म कपड़े पहनाना, ठंडी हवाओं में लंबे समय तक न रहने देना और घर में एयर प्यूरीफायर या वेंटिलेशन का ध्यान रखना मददगार साबित हो सकता है.

दवाओं से मिलेगा आराम | Sneezing in Kids

होम्योपैथिक दवाएं भी इस कंडीशन में आराम दिलाने में कारगर हो सकती हैं. ये दवाएं न सिर्फ लक्षणों को कम करती हैं बल्कि रिकवरी को भी बढ़ावा देती हैं. बच्चों को दवा देते समय हमेशा उनकी उम्र और लक्षणों का ध्यान रखें और अगर लक्षण ज्यादा बढ़ें या लंबे समय तक बने रहें, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इसके साथ ही घर में हाइड्रेशन का ख्याल रखना जरूरी है. बच्चे को बार-बार छोटे-छोटे घूंट पानी पिलाने से नाक की सूजन और गले की खराश में राहत मिल सकती है.

बच्चों में एलर्जी का प्रबंधन: सुरक्षा के लिए विशेषज्ञ सुझाव

सावधानी भी जरूरी | Sneezing in Kids

थोड़ी सतर्कता, सही कपड़ों का सेलेक्शन, घर में साफ-सफाई और होम्योपैथिक मदद से आप अपने बच्चे को सेफ और कंफर्टेबल रख सकते हैं. सही देखभाल से बच्चे जल्दी ठीक होते हैं और उनकी डेली लाइफ की एक्टिविटीज भी नॉर्मल रहती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button