ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Alert! रात में सिर के पास मोबाइल रखकर सोना सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक

Mobile Phone Effects: बहुत से लोगों को सुबह सिर में और आंखों में दर्द होता है। अक्सर लोगों को लगता है देर से सोने की वजह से ऐसा होगा लेकिन हम आपको बता दें इसके पीछे आपका मोबाइल ज़िम्मेदार हो सकता है। दरअसल, रात में सोते समय ज़्यादातर लोग मोबाइल फोन तकिये के नीचे या आसपास रख कर सोते है। मोबाइल फोन में हानिकारक रेडिएशन होते हैं जो लगातार निकलते रहते हैं। इसका असर लोगों के दिमाग के लिए नुकसानदायक होता है। आइए जानते हैं कि फोन रेडिएशन ये क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।

मोबाइल फोन से रेडिएशन से होता है | Mobile Phone Effects

मोबाइल फोन से जो नीली रोशनी निकलती है जिससे नींद आने वाले हार्मोन को नुकसान पहुंचता है। इसे मेलाटोनिक कहते हैं। मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन नींद की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकते हैं और सिरदर्द और आंखों में खिंचाव का कारण बन सकते हैं।

सोते समय मोबाइल फोन को कितना दूर रखना चाहिए? | Mobile Phone Effects

मोबाइल फोन को अपने बिस्तर से कम से कम तीन फीट की दूरी पर रखकर खतरनाक रेडिएशन से बचा जा सकता है। रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक फील्ड की ताकत मोबाइल फोन से जुड़ी होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) का कहना है कि फोन से निकलने वाली आरएफ रेडिएशन से मस्तिष्क कैंसर होने की संभावना हो सकती है।

रात में सोते समय स्मार्टफोन कितनी दूर रखें? तकिये के नीचे रखने पर होता है  ये नुकसान | Effects of sleeping with phone near head know everything

मोबाइल फोन की लत से कैसे पाएं छुटकारा? | Mobile Phone Effects

अगर आप मोबाइल फोन की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रात के समय अपना फोन साइलेंट कर दें। अलार्म के लिए घड़ी का इस्तेमाल करें। साथ ही फोन चलाने की जगह किताब पढ़ना शुरू कर दें। किताब पढ़ने की आदत अच्छी होती है और इससे आपको समय पर नींद आ जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button