आंवला और नींबू में क्या है ज्यादा फायदेमंद? किसमें अधिक पाया जाता है विटामिन सी, जानें


Amla vs Lemon Benefits: जवान, खूबसूरत और बीमारियों से दूर रहना है तो रोजाना खट्टे फल खाना शुरू कर दें। खट्टे फलों में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और दूसरे पोषक तत्व काफी ज्यादा होते हैं। खट्टे फल खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और बीमारियां दूर रहती हैं। इसके लिए आंवला और नींबू अच्छा विकल्प हैं। आयुर्वेद में आंवला और नींबू को दवा के जितना असरदार बताया जाता है। जानिए आंवला या नींबू सेहत के लिए क्या अच्छा है और किसमें ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है।आंवला या नींबू क्या है ज्यादा फायदेमंद
आंवला में नींबू से कहीं ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है। रोजाना 1 आंवला खाने से डेली की विटामिन सी की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। वहीं नींबू में आंवला से 20 गुना कम विटामिन सी पाया जाता है। आंवला खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है। इससे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। आंवला फैट को पचाने और कंट्रोल करने में मदद करता है। इससे ब्लड शुगर कंट्रोल करना भी आसान हो जाता है। फैट स्टोरेज में भी आंवला मदद करता है।
इस मामले में आंवला सबसे बेहतरीन | Amla vs Lemon Benefits
बालों को त्वचा के लिए आंवला को सबसे बेहतरीन फल माना जाता है। आंवला खाने से नज़र तेज होती है और बुढ़ापा दूर रहता है। वहीं नींबू खाने से पाचन में सुधार आता है और पेट फूलने की समस्या कम होती है। मोटापा घटाने में नींबू पानी असरदार काम करता है। रोजाना नींबू खाने से मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है। नींबू बॉडी को डिटॉक्स करता है और खराब पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। नींबू शरीर को तुंरत एनर्जी देने और एक्टिव रखने का काम करता है। इससे आप खुद को कहीं ज्यादा रिफ्रेश फील करते हैं।
आंवला या नींबू, विटामिन सी किसमें ज्यादा होता है | Amla vs Lemon Benefits
एक मीडियम साइज के नींबू में करीब 30 mg तक विटामिन-सी होता है। वहीं अगर आप एक मीडियम साइज का आंवला खाते हैं तो इससे आपके शरीर को 300 से 400 mg तक विटामिन सी मिलता है। आंवला में नींबू, संतरा और दूसरे फलों से कहीं ज्यादा विटामिन सी होता है जो आपकी डेली की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है। आप दिन में 1 आंवला खाकर विटामिन सी की कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं।





