ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Fruits: क्या रात में फल खा सकते हैं? जानिए कौन से फल बिल्कुल नहीं खाने चाहिए?

Raat Me Konse Fruits Nahi Khane Chahiye: फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट भी फलों का सेवन करने की सलाह देते हैं, क्योंकि फलों को खाने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. लेकिन, कई लोगों को इस बात पर शक होता है कि रात में खाया जा सकता है या नहीं. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.

क्या रात में फल खा सकते हैं? | Raat Me Konse Fruits Nahi Khane Chahiye

फल विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, लेकिन इन्हें खाने का समय भी बहुत मायने रखता है. क्योंकि, रात के समय शरीर का मेटाबॉलिज्म थोड़ा धीमा हो जाता है. अगर आप इस समय बहुत सारा खाना खा लेते हैं, तो उसे पचने में ज्यादा समय लगता है. इसके अलावा इस समय फल खाने से शुगर लेवल भी बढ़ सकता है.

रात को सोने से पहले फल खाने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन कौन से फल खा रहे हैं यह जानना जरूरी हैं. सही फल का सेवन स्वास्थ्य के साथ-साथ कई बीमारियों से भी बचाने में मदद करता है. रात के समय ऐसे फल चुनने चाहिए जो आसानी से पच जाए और शरीर को एनर्जी प्रदान करें. अगर, आप रात में फल खाना पसंद करते हैं तो आप सेब, पपीता, नाशपाती, अनार और शकरकंद जैसे फल रात में खाए जा सकते हैं. पपीते में मौजूद एंजाइम खासतौर पर पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं. रात में अनार खाने से आपको रात में अच्छी नींद आती है. हालांकि, इन फलों को ज्यादा नहीं खाना चाहिए.

कौन से फल बिल्कुल नहीं खाने चाहिए | Raat Me Konse Fruits Nahi Khane Chahiye

रात के समय कुछ फलों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन्हें खाने से सेहत को फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. खासकर आम, केला, अंगूर, चीकू जैसे ज्यादा चीनी वाले फल रात में नहीं खाने चाहिए. यह फल ब्लड शुगर के लेवल को तेजी से बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा यह पाचन पर दबाव डालते हैं. ऐसे ही खुबानी जैसे फल भी रात में नहीं खाने चाहिए. इनसे गैस, पेट फूलना और पेट में तकलीफ होने का खतरा बढ़ जाता है.

पौष्टिक आहार को अच्छी सेहत का मूलमंत्र माना जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आप जिस तरह की चीजों का सेवन करते हैं सेहत पर उसका सीधा असर होता है। यही कारण है कि सभी लोगों को भोजन की थाली में उन चीजों की मात्रा अधिक रखने की सलाह दी जाती है जिससे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों की आसानी से पूर्ति हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button