गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Parenting Tips: इन 4 गलतियों से बच्चा बन जाता है जिद्दी, कभी ना करें ये पैरेंटिंग मिस्टेक्स

Parenting Tips in Hindi: परवरिश ऐसी चीज है जो सभी अलग-अलग तरह से करते हैं और इन तरीकों के परिणाम भी अलग-अलग निकलते हैं. कोई बच्चे को बहुत ज्यादा लाड़ करता है और कोई सख्ती बरतता है. ऐसे में पैरेंट्स कई बार यह समझ नहीं पाते कि उनकी ही कुछ गलतियां (Parenting Mistakes) उनके बच्चे को जिद्दी (Stubborn) बनाने लगती हैं.

क्यों बन जाता है बच्चा जिद्दी | Parenting Tips in Hindi

डॉक्टर बताते हैं कि पैरेंट्स को लगता है कि बच्चा ऐसा ही है लेकिन ज्यादातर गलती माता-पिता की ही होती है.

  • बहुत ज्यादा कमांड देना (Parenting Tips in Hindi) बच्चे को हर बात पर टोकना या यह कहना कि ये मत करो, वहां मत जाओ या अभी सुनो वगैरह बच्चे को प्रभावित करता है. बच्चे का दिमाग कंट्रोल के लिए तैयार नहीं होता इसलिए वो नेचुरली बात मानने से इंकार करता है.

  • अपनी बात पर टिके ना रहना (Parenting Tips in Hindi) कभी किसी बात को मान जाना और कभी उसी बात के लिए डांटना इनकंसिस्टेंसी है. डॉक्टर कहते हैं कि बच्चे को अगर आप अपने मूड के हिसाब से चीजों के लिए हां और ना कहोगे तो वो और ज्यादा परेशान और कंफ्यूज हो जाएगा.

  • इमोशंस को इग्नोर करना (Parenting Tips in Hindi) जब बच्चा दुखी होता है और हम सिर्फ बिहेवियर सुधारने की कोशिश करते हैं तो बच्चा सुनना बंद कर देता है.

  • बहुत ज्यादा स्क्रीन टाइम (Parenting Tips in Hindi) बच्चे को जरूरत से ज्यादा स्क्रीन टाइम देना यानी फोन में लगे रहने देना उसे जिद्दी बना सकता है. टीवी, आइपैड या मोबाइल बच्चे को स्क्रीन के पीछे की एक काल्पनिक दुनिया में डाल देते हैं. इससे बच्चे को नॉर्मल लाइफ बोरिंग और स्लो लगने लगती है.

जिद्दी बच्चे से कैसे करें डील | Parenting Tips in Hindi

  • -बच्चे से बहस करने के बजाय उसकी बात सुनें.

  • -बच्चे को डांटें नहीं बल्कि वह जिद्द क्यों कर रहा है यह समझने की कोशिश करें.

  • -बच्चे को कमांड ना दें बल्कि ऑप्शन दें कि ऐसा नहीं तो वैसा करो.

  • -शांत रहें और बच्चे पर चिल्लाएं नहीं.

  • -बच्चे से इमोशनल कनेक्शन बनाने की कोशिश करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button