स्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Lucknow: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- लोकबंधु को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनना लक्ष्य

लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय का 15वां स्थापना दिवस, अस्पताल के कर्मियों को सम्मानित किया गया

Lucknow: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बृजेश पाठक ने लोक बंधु अस्पताल के कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में लोक बंधु अस्पताल को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनाना ही हमारा लक्ष्य है, इसके लिए आप सब बेहतर प्रयास कर रहे हैं। आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारी सरकार भी हर स्तर पर मदद के लिए तैयार है। लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय के स्थापना दिवस पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान बृजेश पाठक ने ये बातें कहीं।

Lucknow: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- लोकबंधु को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनना लक्ष्य

वहीं, अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2025 में चिकित्सालय द्वारा अपने स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण किए जाना हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। अस्पताल के कर्मचारी डॉक्टर और समस्त पैरामेडिकल स्टाफ के बदौलत लोकबंधु राज नारायण अस्पताल कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर चुका है। बृजेश पाठक ने कहा कि आप सभी ने मिलकर इस अस्पताल को बहुत ही बेहतर बनाया है। जब एक बार यहां आग लगी थी तब परिवार की तरह जुट कर अपने मरीजों की सेवा की, उनको बचाने का काम किया है, इसके लिए मैं आप सभी डाक्टरों, कर्मचारी एवं चिकित्सा कर्मियों सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। इसी सेवा भाव से आप कार्य करते रहेंगे तो शीघ्र ही यह अस्पताल एक उच्च कोटि का अस्पताल साबित होगा। क्वालिटी चिकित्सा व्यवस्था के लिए जो प्रयास होंगे उसमें हम आपके साथ खड़े हैं।

Lucknow: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- लोकबंधु को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनना लक्ष्य

इस अवसर पर कायाकल्प सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023–24 में लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय को उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। इस सम्मान समारोह के माध्यम से चिकित्सालय के चिकित्सकगण, नर्सिंग संवर्ग, फार्मेसी स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मी, हाउसकीपिंग स्टाफ एवं सुरक्षा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, सेवा-निष्ठा एवं समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे सभी का उत्साहवर्धन हुआ। इसके अतिरिक्त, चिकित्सालय परिसर को अधिक स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कंपनियों के माध्यम से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे सहयोगात्मक कार्यों हेतु इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड के प्रतिनिधि अविनाश शुक्ला को एवं मेदांता की ओर से उनके प्रतिनिधि और संबंधित कंपनियों के समन्वयकों को भी लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button