शरीर पर टैटू बनवाने का फैशन आजकल काफी चलन में है। टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट आपको सड़क किनारे से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक में मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप या आपका कोई करीबी टैटू बनवाने का प्लान बना रहा है तो उसे सलाह दें कि वह किसी एक्सपर्ट टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाए।
सड़क किनारे टैटू बनवाना भले ही सस्ता पड़ता है लेकिन इससे HIV और हेपेटाइटिस होने का खतरा रहता है। सड़क किनारे टैटू बनाने वाले कई बार एक ही नीडिल से कई लोगों को टैटू बना देते हैं, जिससे खतरनाक बीमारियां और इंफेक्शन हो सकता है।
जब भी आप टैटू बनवाएं तो ये जरूर चेक करें कि आपको नई नीडिल से टैटू बनाया जाए। इस लेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गौरव कुमार से जानेंगे टैटू बनवाने के बाद किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
टैटू को फेड होने से बचाने की टिप्स
- टैटू का शौक रखने वाले लोग अपने शरीर पर कई टैटू बनवाते हैं लेकिन कई बार ये समस्या होती है कि टैटू का कलर बहुत जल्दी फेड यानी कम होने लगता है, जिसके बाद टैटू ज्यादा अच्छा नहीं दिखता है। टैटू के कलर को लंबे समय तक मेंटेन रखने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा।
- टैटू बनवाने के कम से कम 15 दिन तक टैटू वाली जगह पर किसी भी तरह के पील ऑफ का इस्तेमाल न करें। पील ऑफ के इस्तेमाल से टैटू का कलर जल्दी फीका होने लगता है। अगर आपकी स्किन अपने आप निकले तो उसे मॉइश्चराइज करते रहें।
- टैटू बनवाने के बाद इसे धूप में निकलते वक्त कवर करके चलें। ज्यादा धूप के संपर्क में आने से भी कई बार टैटू का रंग फीका लगने लगता है। अगर आप ने ऐसी जगह टैटू करवाया है, जिसे ढका नहीं जा सकता है तो आप अच्छे एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का प्रयोग करें।
टैटू बनवाने के बाद ऐसे करें देखभाल
- टैटू बनवाने के बाद जब भी आप उसके ऊपर लगाए गए टेप को हटाएं तो ध्यान रखें कि टैटू वाली जगह को हल्के हाथों से ही साफ करें। अगर आप टैटू वाली जगह को रगड़कर साफ करेंगे तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
- टैटू बनवाने के कम से कम 15 दिन तक जब भी आप घर से बाहर जाएं तो वापस आने पर आप टैटू वाली जगह को अच्छे से माइल्ड सोप और पानी से क्लीन करें। ऐसा करने से धूल के कारण होने वाले इंफेक्शन से आप बच सकते हैं।
- टैटू वाली जगह को हमेशा मॉइस्चराइज रखें। जहां टैटू बना है अगर वहां की स्किन रूखी होगी तो इसके कारण आपको खुजली हो सकती है।
- नहाते समय ध्यान रखें कि आप टैटू वाली जगह को हल्के हाथों से ही पोछें। अगर आप टैटू को तौलिए से रगड़ देंगे तो आपको इससे रेशेज हो सकते हैं।
- टैटू बनवाने के बाद अगर आपको ज्यादा खुजली महसूस हो या टैटू वाली जगह पर किसी भी तरह के दाने नजर आएं तो इन्हें इग्नोर न करें बल्कि तुरंत स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाएं।