साधारण सी दिखने वाली पालक में कई तरह के गुण होते हैं। इसीलिए न जाने पिछले कितने समय से भारत में पालक की सब्जी अलग-अलग रूप में बनाई जाती है। पर लोग स्वस्थ रहने और खुद को फिटने रखने के लिए पालक को गलत तरह से अपनी डाइट में शामिल करते हैं, जिससे उन्हें पाचन संबंधी समस्याओं से लेकर कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।
यदि पालक को सही तरह से खाया जाएं तो उससे हमारे शरीर को बहुत पोषण मिलता है और हमारे शरीर में कई पौष्टिक तत्वों की कमी नहीं होती। पालक में विटामिन A, C, और K , खनिज तत्व, कि बीटा-कैरोटीन और लुटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके साथ ही पालक में फोलेट और आयरन भी होता है, जो हेमोग्लोबिन बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं और शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद करता हैं। वहीं, पालक में फाइबर की मात्रा भी अच्छी होती है, जो पाचन को सुधारने में मदद करती है और वजन को कंट्रोल करने में भी सहायक होती है।
इन समस्याओं के लिए फायदेमंद है पालक
आंखों और स्किन के लिए फायदेमंद है
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पालक ज़ेक्सैन्थिन और ल्यूटिन से भरपूर होता है जो कि आंखों की गंभीर समस्या जैसे मोतियाबिंद और अंधेपन को रोकने के लिए काम करते हैं।
ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा किए गए एक शोध में 27 लोगों पर एक परीक्षण किया गया, जिसमें पालक खाने से ब्लड प्रेशर का स्तर प्रभावी रूप से कम हो गया। वहीं, इसी से संबंधित दूसरे अध्ययनों में यह भी पाया गया कि पालक हार्ट हेल्थ को भी अच्छा बनाए रखने में मदद कर सकता है। पालक में उच्च मात्रा में नाइट्रेट होते हैं, जो ब्लड प्रेशर के स्तर को नियंत्रित करने और हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।
कैंसर से बचाव होता है
पालक का नियमित और नियंत्रित सेवन व्यक्ति को कैंसर से बचाने के लिए लाभदायक है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार, पालक में एमजीडीजी और एसक्यूडीजी दो कंपाउंड्स पाएं जाते है, जो मानव शरीर में कैंसर के विकास को धीमा कर सकते हैं। इसके साथ ही एक अध्ययन में पाया गया कि पालक में मौजूद ये तत्व गर्भाशय में मौजूद ट्यूमर सहित पेट के कैंसर को कम करने में भी लाभदायक है।
पालक को गलत तरीके से खाने में होती है ये समस्यायें
पालक के इतने सारे स्वास्थ्य लाभ होने के कारण भी यदि आप पालक को गलत तरीके से अपने आहार में शामिल करते हैं, तो आपको तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में प्रण हेल्थकेयर की आयुर्वेदिक और गट कोच डॉ. डिंपल का कहना है कि पालक को गलत तरीके से अपने आहार में शामिल करने से आपको किडनी स्टोन्स जैसी कई समस्यायें हो सकती हैं।
पालक का जूस पीना
आजकल लोग फिटनेस को लेकर पालक का जूस बना कर पीना पसंद करते हैं जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए। हालांकि जूस पीना एक स्वस्थ विकल्प है लेकिन पालक के मामले में उसका जूस बना कर पीने पर डॉ. डिंपल कहती हैं कि एक गिलास पालक का जूस 8 से 10 गुना ऑक्सालेट कंपाउंड के बराबर होता है, जिसे संभवतः आपका शरीर संभाल नहीं सकता।
साथ ही यह आपके शरीर में कैल्शियम के साथ जुड़ जाता है, जिसके कारण आपको किडनी स्टोन्स जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, इसके अलावा अपच, सूजन, पेट फूलना, कब्ज, दस्त, बॉवेल सिंड्रोम जैसी आंत संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
सलाद खाना
हेल्दी रहने के लिए सलाद खाना भी एक स्वस्थ विकल्प है। लेकिन पालक के पत्तों को सलाद के रूप में खाने के कारण आपको स्वास्थ्य लाभ की जगह कई परेशानियां हो सकती है। डॉ डिंपल बताती है कि पालक को कच्चा खाने के बाद जब हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम में मौजूद एन्जाइम्स इनके साथ रिएक्ट करेंगे , तब यह पालक के पत्ते हानिकारक गैस बनायेगे, जिसके कारण आपस, सूजन और पेट फूलने जैसी समस्या होने की संभावनाएं कई अधिक बढ़ जाती है।
स्मूदी बना कर पीना
आमतौर पर जूस को और टेस्टी बनाकर पीने के लिए स्मूदी तैयार करना भी एक विकल्प होता है। स्वाभाविक तौर पर स्मूदी बनाते समय दूध का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें, कैल्शियम होता है। वहीं, पालक में मौजूद ऑक्सलेट जब कैल्शियम के साथ मिलकर किडनी स्टोन्स का कारण बन सकते हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों को ऑक्सैलिक एसिड से एलर्जी की समस्या होती है, ऐसे में पालक की स्मूदी या जूस पीना उनके लिए समस्या खड़ी कर सकता है।
चेहरे पर आलू के रस में मिलाकर लगाएं हल्दी और बेसन होगा गजब का लाभ: पालक खाने का सही तरीका जान लें, वरना हो सकते हैं इन समस्याओं का शिकारइसके साथ ही वे बताती हैं कि यदि उनमें किसी प्रकार के ऐसे पैरासाइट या वॉर्म्स मौजूद हुए, जिन्हें हम अपनी आंखों से नहीं देख सकते तो वे सिस्टीसर्कोसिस जैसी कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
जान लें पालक खाने का सही तरीका
पालक को खाने का सही तरीका क्या है। इस बारे में डॉ. डिंपल कहती हैं कि पालक में मौजूद तत्वों को अपनी डाइट में शामिल करने के लिए हमारी दादी-नानी ने बहुत बेहतरीन रेसिपी बनाई थी। वे गर्म पानी में पालक को ब्लांच करती थी, जिससे पालक में मौजूद ऑक्सालेट कम हो जाते थे । फिर वे इसको डिक्लरेशन से बचाने के लिए इसे ठंडे पानी में डाल देते थे, और फिर वे इसका एक पेस्ट बनाते थे, इसे उन मसालों और मसालों के साथ पकाते थे जो लाइट होते थे और शरीर को स्वस्थ रखते थे।
बच्चों की डाइट में शामिल करें दलिया और जाने इसके जबरदस्त फायदे: पालक खाने का सही तरीका जान लें, वरना हो सकते हैं इन समस्याओं का शिकारवहीं, अगर आपको भी पालक को स्वस्थ तरह से डाइट में शामिल करना है तो पालक को गर्म पानी से धुलना आवश्यक है। इसके साथ ही पालक को उबालने से उसमें मौजूद हानिकारक कण भी खत्म हो जाते है, जिससे पालक स्वस्थ तरह से व्यक्ति को पोषण पहुंचा सकती है।