कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर में दिल की बीमारियों से मरने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने जो आंकड़े पेश किए हैं वे हैरान कर देने वाले हैं। देश में अचानक होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिसकी वजह हार्ट अटैक, कार्डियक अरैस्ट और कई दूसरी बीमारियां हैं।
अचानक हो रही मौतें
इस साल ऐसे कई क्लिप और वीडियोज सामने आए, जिसमें लोग अचानक डांस करते करते या गाना गाते हुए गिरे और फिर उनकी मौत हो गई। कोई प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचा, लोगों के बीच अच्छा खासा खड़ा है और अचानक भीड़ में से एक शख्स गिरता और मर जाता है। ऐसे वीडियो आपको सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाएंगे।
Also Read – पाचन तंत्र को भी प्रभावित कर सकती है ज्यादा बलगम
NCRB के चौंकाने वाले आंकड़े
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, 2021 के मुकाबले 2022 में अचानक होने वाली मौतों की संख्या करीब 11.6 प्रतिशत बढ़ी है। ये आंकड़े लोगों को चौंकाने वाले हैं। एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में 56653 लोगों की अचानक मौत हुई, जिसमें से 32410 लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। वहीं 24243 लोगों की मौत के कई दूसरे कारण रहे हैं। अचानक मरने वाले लोगों में 45 से 60 साल के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।
Also Read – आंखों को रखना है स्वस्थ और रोशनी तेज,जाने लाभकारी टिप्स
हार्ट अटैक के लक्षण
- नब्ज टूटने लगती है
- सांस नहीं आती है
- बेहोश हो सकते हैं
- दिल तेजी धड़कने लगता है
- तेज पसान आने लगता है
- कार्डियक अरैस्ट के लक्षण
- सीने में बेचैनी होने लगती है
- सांस लेने में कठिनाई होती है
- बहुत कमजोरी कमजोरी महसूस होती है
- हार्ट अटैक आने से पहले सीने में बेचैनी होती है
- सांस लेने में कठिनाई और सीने में तकलीफ हो सकती है
- बांहों, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द या बेचैनी हो सकती है
- तेज पसीना आना, मतली और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखते हैं
- दिल के बीच में दर्द, असहज दबाव, निचोड़ने जैसा फील होता है