इस जानलेवा बीमारी की जकड़ में है दुनिया की बड़ी आबादी, आप पर भी संकट के बादल

भारत सहित पूरी दुनिया में जनसंख्या कंट्रोल पर जोर दिया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट (UN) के मुताबिक, साल 2025 में भारत की जनसंख्या 1.46 अरब हो जाएगी, जबकि जन्मदर में तेजी से गिरावट आ रही है। इस आंकड़े के साथ भारत, दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। हालांकि, बढ़ती आबादी के साथ मूलभूत सुविधाओं की बड़ी चुनौती भी पैदा होती है। दुनियाभर में लोग खराब लाइफस्टाइल के कारण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, जिसमें हार्ट अटैक (Heart Attack) से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। पूरी दुनिया की बड़ी आबादी दिल की बीमारियों से जूझ रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, मौत के सबसे बड़े कारणों में हार्ट से जुड़ी बीमारियां शामिल हैं। इस्केमिक हार्ट डिजीज (Ischemic Heart Disease) और दिल से जुड़े रोग, जिसमें दिल का दौरा और स्ट्रोक जैसी स्थितियां शामिल हैं। साल 2021 के डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल की बीमारियों से मरने वालों की संख्या 39 मिलियन और दुनियाभर में होने वाली मौतों का 57% कारण है।
WHO ने 10 बीमारियों को बताया खतरनाक
दूसरे नंबर प क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और इसके बाद श्वसन तंत्र के संक्रमण खासतौर से लोवर रेस्पेरेटरी इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है। वहीं, पूरी दुनिया में अलग अलग तरह के कैंसर (Cancers) भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसमें फेफड़ों, ट्रेकिआ और ब्रोन्कस के कैंसर का खतरा बड़ी जनसंख्या को है।
यह भी पढ़ें: Kidney को रखना चाहते हैं स्वस्थ तो सुबह उठते ही न पिएं ज्यादा पानी, जानिए इसका असर
डायबिटीज की गिरफ्त में युवा
मधुमेह (Diabetes) की गिरफ्त में युवा तेजी से आ रहे हैं। खराब लाइफस्टाइल और खाने की वजन से दुनिया की बड़ी आबादी मोटापे और डायबिटीज का शिकार हो रही है। अल्जाइमर रोग और डिमेंशिया का खतरा भी पनप रहा है। वहीं, आठवें नंबर पर किडनी के रोग बढ़ रहे हैं और 10वें नंबर पर तपेदिक यानि टीबी के मरीज हैं।