ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर में ट्यूमर, ‘टेनिस बॉल’ जितना है इसका साइज़!

Actress Dipika Kakar Tumor in Liver: रियलिटी शो बिग बॉस की विजेता और मशहूर टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर हो गया है। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। शोएब ने एक वीडियो जारी करके बताया कि, “दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है। दीपिका को काफी समय से पेट में दर्द रहता था, शुरू में हमें लगा कि यह एसिडिटी के कारण है। जब इसमें सुधार नहीं हुआ तो हमने इसकी जांच कराई। रिपोर्ट में पता चला कि उन्हें लिवर के बाएं लोब में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है।

Pranayam For Lungs | Lungs Caring Tips in Hindi | Lungs Caring Kaise Kare | Yoga Asan For Lungs

शोएब ने बताया कि डॉक्टर के मुताबिक अब तक की रिपोर्ट में पता चलता है कि ये कैंसर वाला ट्यूमर नहीं है, हालांकि हमें इसकी पुष्टि के लिए आगे टेस्ट कराने की जरूरत होगी। लिवर से ट्यूमर को निकालने के लिए डॉक्टर ने सर्जरी कराने की सलाह दी है। अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर लिवर में ट्यूमर होना कितना खतरनाक होता है, ये क्यों होता है और कितना जोखिमों वाला हो सकता है। आइए इन सबके बारे में विस्तार से समझते हैं।

तो इसलिए होता है लीवर में ट्यूमर | Actress Dipika Kakar Tumor in Liver

डॉक्टर बताते हैं, शरीर के अन्य हिस्सों की ही तरह से लिवर में भी ट्यूमर हो सकता है। ये लिवर में ऊतकों के असामान्य रूप से बढ़ने के कारण होता है। हर ट्यूमर कैंसर का कारण बने ये आवश्यक नहीं है, हालांकि कुछ ट्यूमर के कारण कैंसर होने का जोखिम जरूर रहता है। अगर आपको पेट में अक्सर दर्द, असहजता, भारीपन जैसी समस्या बनी रहती है और सामान्य प्रकार के उपचार के माध्यम से इसमें आराम नहीं मिल रहा है तो लिवर रोग विशेषज्ञ से मिलकर एक बार पूरी जांच जरूर कराएं।

लिवर में ट्यूमर होने के क्या कारण हैं? | Actress Dipika Kakar Tumor in Liver

अब सवाल ये है कि लिवर में ट्यूमर होने के क्या कारण हैं, किन लोगों में इसका खतरा अधिक होता है? इस बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, लिवर में ट्यूमर या कैंसर के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। क्रॉनिक लिवर रोग, लिवर में लंबे समय तक बना रहने वाला संक्रमण और कुछ प्रकार की पर्यावरणीय स्थितियां ट्यूमर या कैंसर का कारण हो सकती हैं। क्रॉनिक हेपेटाइटिस-बी या सी संक्रमण लिवर में होने वाली इस तरह की समस्याओं का एक प्रमुख जोखिम कारक है। इन दिनों कम उम्र के लोगों में फैटी लिवर की समस्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है, इसके कारण भी लिवर में गंभीर समस्याओं या कैंसर होने का भी खतरा हो सकता है।

कहीं आपको भी तो नहीं हो गई है ये समस्या? कैसे जानें | Actress Dipika Kakar Tumor in Liver

लिवर में ट्यूमर या कैंसर के क्या लक्षण होते हैं, इसकी पहचान कैसे की जाए? इसके बारे में भी जानना आपके लिए आवश्यक है। डॉक्टर कहते हैं, ज्यादातर मामलों में लिवर की समस्या जैसे ट्यूमर और अन्य गंभीर स्थितियों का पता तब तक नहीं चल पाता है जब तक कि इसकी जांच न की जाए। कई स्थितियों में लिवर स्कैन के दौरान ही पहली बार इस समस्या का निदान हो पाता है। ट्यूमर के मामलों में जब तक कि इसका आकार बड़ा नहीं हो जाता है, आमतौर पर इसका पता नहीं चल पाता है। जिन रोगियों को हेपेटाइटिस बी या लिवर सिरोसिस की दिक्कत होती है, उन्हें अपनी स्थिति के लिए नियमित जांच करानी चाहिए। पेट के ऊपरी हिस्से में और असहजता बने रहना, भूख न लगना, पीलिया और अक्सर थकावट महसूस होना संकेत है कि आपके लिवर में सबकुछ ठीक नहीं है। इसकी समय रहते जांच जरूर कराएं।

लिवर में ट्यूमर का क्या इलाज है? | Actress Dipika Kakar Tumor in Liver

अगर किसी को लिवर में ट्यूमर हो गया है तो सबसे पहले जांच के माध्यम से डॉक्टर इस बात का पता लगाने की कोशिश करते हैं कि ये कैंसर वाला तो नहीं है। इसी आधार पर इलाज निर्धारित किया जाता है। किसी भी ट्यूमर का इलाज है- सर्जरी करके इसे निकालना। यदि ट्यूमर कैंसर वाला है तो इसके अनुसार इलाज के लिए कीमोथेरेपी या फिर रेडिएशन थेरेपी को प्रयोग में लाया जा सकता है। मेडिकल रिपोर्ट्स से पता चलता है कि स्टेज 1 लिवर कैंसर से पीड़ित लगभग 50% कैंसर के निदान के बाद 4 साल या उससे अधिक समय तक जीवित रहते हैं। स्टेज-2 लिवर कैंसर में ये दर लगभग 35% हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button