Hair Transplant कराने से हुई इंजीनियर की मौत, जानिए इसके साइड इफेक्ट

फिल्म स्टार्स के बाद आम लोगों में भी हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। गंजेपन से परेशान लोग बाल उगाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले रहे हैं। इससे कुछ ही दिनों में आपके नए बाल उगने लगते हैं। हालांकि, हेयर ट्रांसप्लांट ठीक से न किया जाए तो गंभीर साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ सकते हैं। हाल ही में कानपुर में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां दो इंजीनियर की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत हो गई।
विनीत गोरखपुर के रहने वाले थे और उन्होंने गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।हेयर ट्रांसप्लांट के बाद विनीत के चेहरे पर सूजन आ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स की मानें तो इंफेक्शन उनके पूरे शरीर में फैल चुका था, जिसकी वजह से इंजीनियर की मौत हो गई। वहीं, मृतक इंजीनियर प्राणवीर सिंह फर्रुखाबाद का रहने वाला था। पीड़ित परिवार ने 6 महीने बाद 13 मई को पुलिस से शिकायत की है।

क्या है हेयर ट्रांसप्लांट? (What is Hair Transplant?)
हेयर ट्रांसप्लांट में आपके सिर के जिस हिस्से पर बाल ज्यादा होते हैं, वहां से बालों को निकालकर गंजेपन वाली जगह पर लगाया जाता है। भले ही ये प्रक्रिया आसान लग रही हो, लेकिन इसे करने के लिए खास एक्सपर्टीज चाहिए और कई बार इसके नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। किसी अच्छे प्लास्टिक या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन से ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहिए।
हेयर ट्रांसप्लांट के नुकसान (Disadvantages of Hair Transplant)
हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स सभी को होते हैं, लेकिन कुछ लोगों को काफी हल्के लक्षण महसूस होते हैं, जो कुछ दिनों में ही ठीक हो जाते हैं।
ब्लीडिंग और इंफेक्शन
स्कैल्प में सूजन आना
आंखों के आसपास नीला पड़ना
सिर के ऊपर पपड़ी बनना
ट्रांसप्लांट वाली जगह का सुन्न होना
सिर में खुजली होना
हेयर फॉलिकल्स में इंफेक्शन और सूजन
यह भी पढ़ें: Breast Cancer से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, इन बातों का रखें ध्यान
किसे नहीं कराना चाहिए हेयर ट्रांसप्लांट?
अगर आपकी कोई दवाएं चल रही हैं
जिनकी कीमोथेरेपी के बाद बाल झड़ गए हैं
किसी तरह की सिर पर चोट लगी हो
सर्जरी के बाद किसी तरह के निशान हों
अगर महिलाओं के पूरे सिर से बाल झड़ रहे हों।




