आईवीएफ स्पेशलगर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

इमरजेंसी पिल्‍स खतरनाक है या नहीं? जानिए महीने में कितनी बार लेना है सेफ

Emergency Pills are Safe or Not: असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद महिलाएं कई बार अनचाही प्रेग्‍नेंसी से बचने के लिए एमेरजेंसी पिल्‍स ले लेती हैं। अक्‍सर इन पिल्‍स को लेकर यह सवाल उठाया जाता है कि क्‍या इनकी वजह से इनफर्टिलिटी हो सकती है या हार्मोनल असंतुलन हो सकता है? स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि एमेरजेंसी कॉन्‍ट्रासेप्टिव सिर्फ आपातकाल की स्थिति में ली जा सकती है। अगर आपने असुरक्षित संबंध बनाए हैं और आपको गर्भधारण से बचना है, तो आप पिल ले सकती हैं। एक महीने में आप इसे एक या दो बार ले सकती हैं लेकिन इसे 3 से 4 बार या इससे ज्‍यादा न लें।

Self Medication is Very Dangerous | Know Side Effects of Self Medication

अगर आप अनचाही प्रेग्‍नेंसी से बचना चाहती हैं, तो इसके लिए प्रोटेक्‍शन यूज करें क्‍योंकि पिल्‍स लगातार लेने की वजह से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है, तो आपको इनका बहुत ज्‍यादा सेवन नहीं करना चाहिए वरना आपकी फर्टिलिटी को नुकसान हो सकता है। Fortishealthcare के अनुसार आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों में एक हार्मोन होता है जो प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के सिंथेटिक रूप में कार्य करता है। यह गर्भावस्था को रोकने में मदद करता है। इससे ओवुलेशन में देरी या रोकथाम भी होती है। फर्टिलाइजेशन और इंप्‍लांटेशन होने के बाद आई-पिल्स प्रभावी नहीं होती हें। ये पहले से हो चुकी गर्भावस्था को समाप्त नहीं कर सकती हैं।

एमेरजेंसी पिल्‍स बार बार लेने से क्‍या होता है नुकसान | Emergency Pills are Safe or Not

sciivf.com की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख के अनुसार एमेरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों में ऐसे हार्मोन होते हैं जो महिलाओं के शरीर में हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ सकते हैं। यह ओव्यूलेशन और फर्टिलाइजेशन को रोक सकता है। ऐसे में आपको गर्भ निरोधक के अन्‍य विकल्‍पों के बारे में सोचना चाहिए। लंबे समय तक इन पिल्‍स का सेवन करने से सर्विकल म्‍यूकस स्‍पर्म को लंबे समय तक रखने के लिए प्रतिकूल हो जाता है और इस तरह प्रेगनेंट होने के चांसेस घट जाते हैं। देखा गया है कि इन पिल्‍स को खाने से एक्‍टोपिक प्रेग्‍नेंसी का खतरा बढ़ जाता है। अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए, तो इसकी वजह से प्रेग्‍नेंसी महिला की जान के लिए खतरा भी बन सकती है और उसके प्रजनन अंगों को ऐसा नुकसान पहुंचा सकती है जिसे ठीक न किया जा सकता हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button