ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

क्या खांसी के लिए शहद और संतरा अच्छा है? किस तरह से सेवन करने पर मिलेगा आराम?

बदलती जीवनशैली और गलत खानपान का असर अब बच्चों और युवाओं की सेहत पर तेजी से दिखने लगा है. मोबाइल, टीवी और वीडियो गेम्स में घंटों समय बिताने वाले बच्चों के शरीर में ऐसे बदलाव नजर आने लगे हैं जो कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकते हैं. गर्दन पर मोटी और काली सिलवटें दिखाई देना

Can You Drink Orange Juice With Honey: सर्दियों की सुबह हो और हाथ में ताजा निकला संतरे का जूस हो, तो दिन की शुरुआत खुद-ब-खुद फ्रेश लगने लगती है. कई लोग इसमें एक चम्मच शहद भी मिलाते हैं ताकि स्वाद और हेल्थ दोनों का कॉम्बो मिल सके. दिलचस्प बात ये है कि संतरे का रस और शहद दोनों अपनी-अपनी जगह बेहद पौष्टिक हैं. एक ओर संतरा विटामिन C का खजाना है, जो इम्यूनिटी और स्किन को सपोर्ट करता है. दूसरी ओर शहद प्नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है. जब ये दोनों साथ आते हैं तो शरीर को हल्की नेचुरल मिठास, एनर्जी और ग्लो देने में मदद करते हैं. लेकिन इन्हें मिलाने से पहले कुछ छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

क्या शहद और संतरा एक साथ अच्छे से चलते हैं? (Do Honey and Orange Go Well Together?)

जी हां, दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह काम करते हैं. संतरे की हल्की खटास और शहद की मिठास मिलकर एक बैलेंस्ड फ्लेवर बनाती है. ये कॉम्बिनेशन डाइजेशन को भी सपोर्ट करता है और सुबह की थकान मिटाने में मदद कर सकता है.

क्या संतरे पर शहद अच्छा लगता है? (Is Honey Good on Orange?)

अगर आप फ्रूट बाउल बनाते समय संतरे के टुकड़ों पर थोड़ा सा शहद डालें, तो स्वाद और भी बढ़ जाता है. हल्की मिठास फल की नेचुरल जूसीनेस को और मजेदार बनाती है. बस क्वांटिटी का ध्यान रखें ताकि शुगर लेवल ज्यादा न बढ़े.

क्या संतरे पर शहद अच्छा लगता है? (Is Honey Good on Orange?)

अगर आप फ्रूट बाउल बनाते समय संतरे के टुकड़ों पर थोड़ा सा शहद डालें, तो स्वाद और भी बढ़ जाता है. हल्की मिठास फल की नेचुरल जूसीनेस को और मजेदार बनाती है. बस क्वांटिटी का ध्यान रखें ताकि शुगर लेवल ज्यादा न बढ़े.

Shalgam: सर्दी में इस सब्जी को खाने से शरीर को मिलेंगे 3 चमत्कारी फायदे, जानकर हो जायेंगे हैरान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button