वेब स्टोरीज

कहीं आप भी तो इन लक्षणों को नहीं कर रहे अनदेखा, Mouth Cancer होने के ये हैं सबसे बड़े संकेत

हर इंसान में मुंह के कैंसर (Mouth Cancer) के अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। अगर कोई घाव बहुत दिनों से मुंह, होंठ और जीभ पर है और वह ठीक नहीं होता है तो यह सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मुंह के अंदर एक सफेद या लाल धब्बा, ढीले दांत, आपके मुंह के अंदर कोई गांठ या वृद्धि, मुंह में दर्द, कान में दर्द, और निगलने, मुंह खोलने या चबाने में कठिनाई या दर्द जैसी दिक्कत कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

आपकी गर्दन में गांठ हो सकती है, जो बढ़े हुए लिम्फ नोड (Lymph Node) के कारण होती है। गर्दन में एक या एक से ज्‍यादा लिम्फ नोड्स में सूजन मुंह और ऑरोफरीन्जियल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। यह अपने आप या मुंह और ऑरोफरीन्जियल कैंसर (Oropharyngeal Cancer) के अन्य लक्षणों के साथ दिखाई दे सकता है। यह लाल दर्दनाक गांठ आमतौर पर कैंसर के बजाय संक्रमण का संकेत देती है। आने-जाने वाली गांठें आमतौर पर कैंसर के कारण नहीं होती हैं।

दुनियाभर में माउथ कैंसर के करीब 3.77 लाख केस

कैंसर आमतौर पर एक गांठ बनाता है, जो धीरे-धीरे बड़ी होती जाती है।पूरी दुनिया में हर साल मुंह के कैंसर के करीब 3.77 लाख केस आते हैं। इनमें से लगभग 1.77 लाख की मौत हो जाती है, जो सभी तरह के कैंसर से होने वाली मौत का करीब 2% है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मुंह का कैंसर (Mouth Cancer) कैसे और किन कारणों से होता है।

क्‍या है मुंह का कैंसर? (What is Mouth Cancer?)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, मुंह के बाहरी और अंदरुनी हिस्से जैसे- लिप्स, मसूड़े, जीभ, गाल के अंदर, मुंह में, जीभ के नीचे के हिस्सों में माउथ कैंसर हो सकता है। इस कैंसर को ओरल कैंसर (Oral Cancer) भी कहते हैं। कुल मिलाकर मुंह में होने वाले कैंसर को माउथ कैंसर कहा जाता है।

किन वजहों से होता है माउथ कैंसर? (Reason of Mouth Cancer)

मुंह के कैंसर में मुंह की कोशिकाओं में DNA में म्यूटेशन होने लगता है। मतलब इस बीमारी में कोशिकाओं के डीएनए क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। इनमें पर्यावरणीय कारण, तंबाकू में मौजूद केमिकल, सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें, फूड में मौजूद टॉक्सिन केमिकल्स, रेडिएशन, अल्कोहल के केमिकल्स, बैंजीन, एस्बेस्टस, अर्सेनिक, बेरेलियम, निकेल शामिल हैं।

माउथ कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा किसे?

गुटका-तंबाकू का सेवन करने वालों को मुंह के कैंसर का खतरा कई गुना ज्यादा होता है। सिगरेट, बीड़ी, सिगार या तंबाकू किसी रुप में लेने वालों में यह कैंसर तेजी से फैल सकता है। शारीरिक संबंधों से फैलने वाले ह्यूमन पेपिलोमावायरस से भी माउथ कैंसर हो सकता है, इसलिए हमेशा सुरक्षित यौन संबंध ही बनाना चाहिए। ऐसे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें भी माउथ कैंसर हो सकता है।

माउथ कैंसर के लक्षण (Symptoms of Mouth Cancer)

मुंह के अंदर एक सफेद या लाल रंग का पैच बनना।

दांतों में ढीलापन आना।

मुंह के अंदर लंप या कुछ गांठ बढ़ना।

मुंह में अक्सर दर्द रहना।

कानों में लगातार दर्द होना।

खाना निगलने में दिक्कत होना।

होंठ या मुंह का घाव, जो इलाज बाद भी ठीक न हो।

मुंह के कैंसर से कैसे बचें? (How to prevent Mouth Cancer?)

तंबाकू का सेवन तुरंत बंद कर दें।

शराब न पिएं।

बहुत ज्यादा धूप में बाहर न निकलें।

मुंह से जुड़ी किसी भी परेशानी में डॉक्टर से संपर्क करें।

हेल्दी खाना खाए।

प्रोसेस्ड फूड, सैचुरेटेड फूड, डिब्बाबंद फूड से दूरी बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button