आईवीएफ स्पेशलगर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्ट
Trending

Pregnant हैं? डॉक्टर विजिट पर जरूर पूछें ये सवाल, नहीं होंगी कंफ्यूज

Healthy Pregnancy Tips in Hindi: प्रेग्नेंसी कंफर्म होते ही जरूरी जांचों और डॉक्टर विजिट का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस दौरान प्रेग्नेंट महिला को गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलकर शुरुआती चेकअप और जरूरी ब्लड टेस्ट करवाने होते हैं, ताकि मां और बच्चे की सेहत का सही आकलन हो सके। डॉक्टर रिपोर्ट के आधार पर आगे की निगरानी और देखभाल की रूपरेखा तय करती हैं। हालांकि, शुरुआती समय में प्रेग्नेंट कपल्स को डॉक्टर से कुछ अहम सवाल भी जरूर पूछने चाहिए। इससे उन्हें न सिर्फ गर्भावस्था से जुड़ी जरूरी जानकारियां समय रहते मिलती हैं, बल्कि मां और बच्चे की सेहत को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलती है। आइये आपको बताते हैं की डॉक्टर विजिट के दौरान कपल्स को कौन-कौन से सवाल पूछने चाहिए।

सिंगल प्रेग्नेंसी है या ट्विन? | Healthy Pregnancy Tips in Hindi

पहला सवाल डॉक्टर से यह पूछें कि क्या यह सिंगल प्रेग्नेंसी है या ट्विन प्रेग्नेंसी? यानी गर्भ में एक शिशु है या दो। इससे आपको शुरुआत में ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि गर्भ में एक बच्चा है या दो, जिससे आगे की जांचें और देखभाल उसी हिसाब से की जा सकेगी।

बच्चा कहां स्थित है? | Healthy Pregnancy Tips in Hindi

बच्चा कहां स्थित है? क्या वह गर्भाशय (बच्चेदानी) में है या गर्भ के बाहर- जैसे कि ट्यूब में? यह सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर प्रेग्नेंसी बच्चेदानी के बाहर है, जिसे एक्टॉपिक प्रेग्नेंसी कहा जाता है, तो इसके लिए आपको ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है।

डाइट में क्या है जरूरी | Healthy Pregnancy Tips in Hindi

प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीने बहुत संवेदनशील होते हैं। ऐसे में डॉक्टर से यह जरूर पूछें कि आपको अगले 3 महीने में डाइट में ऐसी कौन सी चीजें खाने में शामिल करनी है, जिससे बच्चे की ग्रोथ बेहतर हो और मिसकैरिज का खतरा कम हो सके। साथ ही किन चीजों से इस दौरान परहेज जरूरी है।

दोबारा कब आएं दिखाने | Healthy Pregnancy Tips in Hindi

डॉक्टर से पूछें कि अगली बार आपको कब दिखाना चाहिए, इसकी जानकारी दे दीजिए ताकि समय पर फॉलो-अप हो सके।

कौन सी जांच कराना होगा जरूरी? | Healthy Pregnancy Tips in Hindi

आप डॉक्टर से यह भी जरूर पूछें कि अगली विजिट से पहले कौन-कौन से टेस्ट या चेकअप करवाने जरूरी हैं, ताकि किसी भी संभावित कॉम्प्लिकेशन का समय रहते पता चल सके और उसे सही समय पर मैनेज किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button