ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

नए साल की शुरुआत में दिनचर्या में पहले दिन से ही शामिल कर लें ये आदतें, स्वस्थ्य रहेगा शरीर

New Year 2025 Health Resolution: हम सभी नए साल में प्रवेश करने जा रहे हैं। साल 2024 सेहत के लिए कई मामलों में हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। हृदय रोग-डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों के कारण दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोगों को न सिर्फ स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं का सामना करना पड़ा, साथ ही लाखों लोगों की मौत भी हुई। डेटा से पता चलता है कि अकेले कोरोनरी आर्टरी डिजीज के कारण एक करोड़ से अधिक लोगों की मौत हो गई, वहीं श्वसन संबंधित समस्याओं और लंग्स कैंसर ने 18 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, ये सभी बीमारियां आगे भी जारी रहेंगी इसलिए अगले साल में इससे बचाव को लेकर अभी से सावधान हो जाना चाहिए।

Lung Cancer Cases and Death in 2024 | How to Prevent Lung Cancer in Hindi 

बढ़िया सेहत के लिए खुद से करें ये वादा | New Year 2025 Health Resolution

नया साल, नए संकल्प और खुद से नए वादों का भी है। साल 2025 में सेहत को बेहतर बनाने का संकल्प लें। गुड हेल्थ का रेजोल्यूशन आपको भविष्य में कई प्रकार की बीमारियों से बचाए रखने में सहायक हो सकता है।  स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, इस साल देखी गई तमाम बीमारियों में एक बात जो सबसे कॉमन रही है वो है- बीमारी का गंभीर खतरा उन लोगों में अधिक देखा गया है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर थी। ऐसे में हमें आने वाले वर्षों में सेहत को ठीक रखने के लिए इम्युनिटी को मजबूती देने वाले उपायों पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता होगी। साल 2025 आपकी सेहत के लिए ‘नंबर वन’ रहे इसके लिए खुद से ये वादे करें।

वजन घटाने का लें संकल्प | New Year 2025 Health Resolution

वजन घटाने का संकल्प, बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक है। अपने शरीर के वजन का सिर्फ पांच से दस प्रतिशत कम करने से आपको हृदय रोग, टाइप-2 डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियों से बचे रहने में मदद मिल सकती है। वजन कम को करने के लिए दिनचर्या और आहार में कुछ बदलाव करने जरूरी हैं। नियमित व्यायाम की आदत इसमें सबसे आवश्यक है। आप कुछ प्रकार के खास डाइट को भी अपना सकते हैं जो न सिर्फ वेट लॉस में सहायक होते हैं साथ ही कई गंभीर रोगों से बचाने में भी मदद करते हैं।

आहार में सुधार करने पर देना है ध्यान| New Year 2025 Health Resolution

नए साल में अच्छी सेहत चाहते हैं तो इसके लिए आहार में सुधार करने पर ध्यान देना भी आपके लिए बहुत आवश्यक हो जाता है। स्वस्थ आहार का मतलब आप क्या खाते हैं और कैसे खाते हैं। हर दिन अपने आहार में फल और सब्जियों को जरूर शामिल करें। फल और सब्जियां लो-कैलोरी वाली होने के साथ फाइबर, विटामिन्स और खनिजों से भरपूर होती हैं। फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ आपको पेट भरा होने का एहसास कराते हैं जो वजन घटाने में सहायक है। इतना ही नहीं हाई फाइबर वाली चीजें कोलेस्ट्रॉल-शुगर को बढ़ने से भी रोकती हैं। हरी सब्जियों के साथ आहार में नट्स-सीड्स को शामिल करके एंटीऑक्सीडेंट्स प्राप्त किया जा सकता है जो कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियों से बचाए रखने में मददगार होती हैं।

शारीरिक निष्क्रियता को त्याग देना जरूरी | New Year 2025 Health Resolution

तमाम अध्ययन इस बात को लेकर अलर्ट करते रहे हैं कि दुनियाभर में तेजी से बढ़ती बीमारियों के लिए शारीरिक निष्क्रियता बड़ा कारण है। जिन लोगों के दिन का अधिकतर समय बैठे-बैठे या आराम करते हुए बीत जाता है उनमें चलते रहने वाले लोगों की तुलना में ब्लड प्रेशर-कोलेस्ट्रॉल सहित कई अन्य स्वास्थ्य विकारों का खतरा अधिक हो सकता है। इसलिए साल 2025 में दिनचर्या में ये मंत्र शामिल करें- ‘बैठें कम-चलें ज्यादा’। दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधि को बढ़ाने का लक्ष्य रखें। लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का प्रयोग करें, पास के किसी जगह पर जाने के लिए गाड़ी के बजाय पैदल जाएं। दिनभर में कम से कम 10 हजार कदम चलने का लक्ष्य रखें। अगर आप दिनभर ऑफिस में रहते हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर पर सीट से उठकर वॉक जरूर करें। ये आदत आपकी सेहत में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगी।

सालान हेल्थ चेकअप कराएं | New Year 2025 Health Resolution

डॉक्टर कहते हैं, बीमारियों के बढ़ने और इसके गंभीर रूप लेने का एक बड़ा कारण इसका समय पर निदान न होना है। अगर हम सभी एक नियमित अंतराल पर सेहत की जांच कराते रहें तो छोटी-मोटी स्वास्थ्य बीमारियों को बड़ी समस्या बनने से पहले पहचानने में मदद मिल सकती है। जब बीमारी का जल्दी पता चल जाता है, तो उपचार अक्सर ज्यादा प्रभावी और आसान हो जाता है। शुगर और ब्लड प्रेशर की घर पर ही नियमित रूप से जांच करते रहें, इसके लिए घर पर ही मशीन रखें। आपके लिए कौन-कौन से टेस्ट जरूरी हैं और उनकी आपकी सेहत के हिसाब से कितने अंतराल पर कराना चाहिए इस बारे में अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button