अटल बिहारी वाजपेयी भी कई गंभीर बीमारियों के थे शिकार, एक तो थी बहुत खतरनाक

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कई सारी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। जब अटल जी की मृत्यु हुई थी तब एम्स के डॉक्टर्स ने बताया था कि वह कई सारी बीमारियों से पीड़ित थे। उनका मल्टीपल ऑर्गन फेल था। अपनी जिंदगी की अंतिम दिनों में अटल जी एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) सपोर्ट पर थे। उन्हें निमोनिया भी था, जिस कारण उनके फेफड़े और दिल ठीक से काम नहीं कर रहा था। सिर्फ इतना ही नहीं, वह किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, मूत्र मार्ग में संक्रमण, कम पेशाब और सीने में जकड़न की शिकायत के चलते अस्पताल में कई बार भर्ती भी हो चुके थे। उन्हें बीच-बीच में डायलिसिस दिया जा रहा था।

अपने दिन एक इंटरव्यू में अटल बिहारी वाजपेयी बताते हैं कि वह सन् 1988 में किडनी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी एक किडनी खराब हो गई थी और दूसरी किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। जब राजीव गांधी को उनकी किडनी की बीमारी का पता चला तो उन्होंने कहा कि आप अमेरिका में अपना इलाज करवाएं। राजीव गांधी ने भी अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अटल बिहारी वाजपेयी अपनी किडनी की बीमारी का इलाज करवाने के बाद ही अमेरिका से वापस आएंगे। 10 साल बाद वाजपेयी अपनी किडनी के इलाज के लिए फिर से अमेरिका गए, लेकिन इस बार वाजपेयी खुद प्रधानमंत्री थे।
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो इन लक्षणों को नहीं कर रहे इग्नोर, लंग्स में ट्यूमर बनने के हो सकते हैं संकेत
2009 में स्ट्रोक भी हुआ था
मधुमेह से पीड़ित अटल बिहारी वाजपेयी की केवल एक किडनी काम कर रही थी। साल 2009 में उन्हें स्ट्रोक हुआ था, जिससे उनकी संज्ञानात्मक क्षमता कमजोर हो गई थी। इसके बाद उन्हें डिमेंशिया (Dementia) हो गया। डॉक्टर्स ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शव लेपन के लिए एनाटॉमी विभाग भेजा गया है। अटल बिहारी वाजपेयी के घुटनों की सर्जरी कई बार हो चुकी है। इस दौरान विश्व के मशहूर डॉक्टर ने उनके घुटनों का ऑपरेशन किया था।