गेंहू के इस्तेमाल से शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल, जानिए सेवन का सही तरीका

गेहूं एक ऐसा अनाज है, जिसे हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फूड माना जाता है और जिसे खाने से शरीर को कैलोरी मिलते हैं। लेकिन, अगर आप गेहूं के खाने का फॉर्मेट चेंज कर दें तो आप कई समस्याओं से बच सकते हैं। जैसे कि अगर आप गेहूं को उबालकर खाएं तो कई समस्याओं से बच सकते हैं, जिसमें से एक समस्या है हाई कोलेस्ट्रॉल।
दरअसल, कोलेस्ट्रॉल तब बढ़ता है जब शरीर में फैट के अनहेल्दी लिपिड्स बढ़ जाते हैं। ऐमे में ये धमनियों में जमा होने लगते हैं और फिर ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करते हैं। इस स्थिति में जब आप गेहूं को उबालकर खाते हैं तो इसका फाइबर बढ़ जाता है और ये अपने साथ बैड फैट लिपिड्स को ले जाता है। इस प्रकार से ये धमनियों को साफ करता है और हाई कोलेस्ट्रॉल में कमी लाता है।

ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए पहले को गेहूं के दाने को तोड़ लें या फिर इसका दलिया लें और इसे पानी में उबाल लें। उबालते समय इसमें प्याज, मिर्च, हरी धनिया और तमाम मसाले डाल लें। अब इसे पकाएं और इसे खाएं। इस तरह से ये आपके शरीर को एनर्जी देने के साथ आपको कई बीमारियों से बचाने में मददगार होगा।
यह भी पढ़ें: इस विटामिन की कमी से होता है Fungal Infection, जानिए कमी को दूर करने का तरीका
इन समस्याओं में भी है कारगर
वजन होता है कम
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो तब भी आपको गेहूं के दाने को उबालकर खाना चाहिए। ये मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है, जिससे वजन कम होता है।
पाचन होता है बेहतर
गेंहू को उबालकर खाने से बॉवेल मूवमेंट में तेजी लाता है। इससे पेट साफ होता है और कब्ज जैसी समस्या नहीं होती।
फैटी लिवर की समस्या में फायदेमंद
इसके अलावा गेहूं के दाने उबालकर खाने से फैटी लिवर की समस्या नहीं होती और कई बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही ये आंतों की गति बढ़ाने में भी कारगर है।