ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीज

Beard Care: दाढ़ी धोते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां? इसकी जानकारी जरूरी

Beard Care Tips in Hindi: दाढ़ी धोते समय भी गलती हो सकती है? ये भले ही सुनने में अजीब लगे लेकिन ज्यादातर पुरुष दाढ़ी धोते समय गलतियां कर देते हैं। यहां हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, दाढ़ी रखने का शौक तो हर किसी को होता है, लेकिन ज्यादातर लोग इसका ध्यान सही से नहीं कर पाते हैं। दाढ़ी का ध्यान सही से न रखा जाए तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसी के चलते हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यहां बताएंगे कि यदि आप दाढ़ी रखते हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। खासतौर पर यहां आप इस बारे में जानेंगे कि दाढ़ी धोते समय आपको कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

Instant Glow Beauty Products For Females | Best Beauty Products For Females in Summer

दाढ़ी धोते समय सिर्फ पानी इस्तेमाल करना | Beard Care Tips in Hindi

यदि आपको लगता है कि सिर्फ पानी से दाढ़ी धोने से ये साफ हो जाएगी, तो आप गलत हैं। दाढ़ी साफ करने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के बीयर्ड वॉश की जरूरत पड़ेगी। तो यदि आप दाढ़ी रखते हैं तो अपने लिए एक अच्छी क्वालिटी का बीयर्ड वॉश खरीदकर रख लें।

गर्म पानी का इस्तेमाल करना | Beard Care Tips in Hindi

लोगों के बीच ये संशय रहता है कि नहाते और दाढ़ी धोते समय यदि गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाए तो बैक्टिरिया पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। यदि आप गर्म पानी से दाढ़ी धोएंगे तो इससे दाढ़ी की त्वचा रूखी हो जाएगी। जिससे चेहरे पर खुजली की समस्या सामने आ सकती है।

हार्श तरह से रगड़ना | Beard Care Tips in Hindi

यदि आप दाढ़ी धोते समय चेहरे को ज्यादा हार्श तरह से रगड़ेंगे तो इससे त्वचा छिल सकती है। इसके अलावा दाढ़ी को ज्यादा जोर से रगड़ने की वजह से दाढ़ी के बाल भी झड़ने लगते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।

कस के तौलिया रगड़ना | Beard Care Tips in Hindi

दाढ़ी धोने के बाद यदि आप उसे तौलिये से हार्श तरह से रगड़ेंगे तो इससे आपकी त्वचा रूखी हो जाएगी। इसे या तो प्राकृतिक रूप से सूखने दें, अन्यथा सॉफ्ट टॉवल से हल्के से टैप करें। ताकि ये आसानी से सूख जाए।

मॉइश्चराइजर इस्तेमाल न करना | Beard Care Tips in Hindi

दाढ़ी धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें, क्योंकि बीयर्ड वॉश से दाढ़ी धोने के बाद आपकी त्वचा रूखी हो जाएगी। अच्छा मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को नरम रखने का काम करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button