ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Birthday Special: जानिए Deepika Padukone की फिटनेस रूटीन, कैसे रहती हैं फिट

Deepika Padukone fitness secrets: दीपिका पादुकोण अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. उनकी फिटनेस, एनर्जी और नेचुरल ग्लो देखकर कोई भी यही कहेगा कि यह सब अचानक नहीं है. यह सालों की डिसिप्लिन, सही आदतों और खुद के शरीर को समझने का नतीजा है. दीपिका उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो फिटनेस को किसी ट्रेंड की तरह नहीं बल्कि लाइफस्टाइल की तरह जीती हैं. न ज्यादा एक्सट्रीम डाइट, न जरूरत से ज्यादा वर्कआउट. उनका फोकस हमेशा बैलेंस, कंसिस्टेंसी और मेंटल पीस पर रहा है. यही वजह है कि उनकी बॉडी, स्किन और माइंड तीनों में अलग सी शांति और मजबूती दिखती है. दीपिका खुद मानती हैं कि फिट रहना सिर्फ पतला दिखने के लिए नहीं, बल्कि खुद को अंदर से अच्छा महसूस कराने के लिए जरूरी है. यही सोच उनकी हर आदत में नजर आती है.

बैलेंस डाइट ही दीपिका का सबसे बडा मंत्र | Deepika Padukone fitness secrets

दीपिका पादुकोण ने मार्च 2024 में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कहा था कि वह हमेशा से बैलेंस डाइट को फॉलो करती आई हैं. उनके लिए डाइट कोई टेम्परेरी प्लान नहीं, बल्कि जिंदगी जीने का तरीका है. वह क्रैश डाइट या फैंसी फूड ट्रेंड्स के चक्कर में नहीं पडतीं. उनकी थाली में घर का सादा और पौष्टिक खाना होता है. कार्ब्स, प्रोटीन और फैट तीनों का सही संतुलन उनकी डाइट का बेस है. सुबह का खाना हल्का लेकिन एनर्जी देने वाला होता है. दिन में वह समय पर खाना पसंद करती हैं ताकि मेटाबॉलिज्म सही बना रहे. दीपिका पादुकोण मानती हैं कि जो डाइट रोजमर्रा की लाइफ में आसानी से निभाई जा सके, वही असली डाइट होती है. इसी सोच की वजह से वह लंबे समय तक फिट और हेल्दी रह पाती हैं.

फिटनेस के साथ खाना एंजॉय करना भी जरूरी | Deepika Padukone fitness secrets

अक्सर लोगों को लगता है कि सेलेब्रिटी कभी मीठा या मनपसंद खाना नहीं खाते. दीपिका ने इस सोच को खुद तोडा है. उन्होंने कहा कि वह भी खाना एंजॉय करती हैं और अच्छे से खाती हैं. उन्हें मीठा पसंद है और कभी कभार वह खुद को ट्रीट देना जानती हैं. उनका मानना है कि खुद को पूरी तरह रोक लेना भी गलत है. जरूरी है कि लिमिट में रहकर हर स्वाद का मजा लिया जाए. यही बैलेंस उन्हें मेंटली खुश रखता है और फिटनेस जर्नी को बोझ नहीं बनने देता. दीपिका पादुकोण का यही रियल और प्रैक्टिकल अप्रोच उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाता है.

दीपिका का वर्कआउट रूटीन, कम लेकिन असरदार | Deepika Padukone fitness secrets

दीपिका का फिटनेस रूटीन बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड नहीं है. वह रेगुलर वर्कआउट करती हैं लेकिन ओवरडू नहीं करतीं. कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और फंक्शनल एक्सरसाइज उनके रूटीन का हिस्सा हैं. इसके साथ ही योग उनकी जिंदगी में खास जगह रखता है. योग से उन्हें सिर्फ फिजिकल स्ट्रेंथ ही नहीं, बल्कि मेंटल बैलेंस भी मिलता है. वह मानती हैं कि फिट बॉडी के साथ शांत दिमाग भी उतना ही जरूरी है. इसी वजह से वह ऐसे वर्कआउट चुनती हैं जो शरीर के साथ दिमाग को भी रिलैक्स करें.

a

दीपिका सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज तक सीमित नहीं हैं. वह डेली सेल्फ केयर में भरोसा रखती हैं. सेल्फ केयर मंथ के मौके पर उन्होंने Viparita Karani योगासन शेयर किया था. यह आसान सा आसन शरीर और दिमाग दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है. दीपिका का कहना है कि सेल्फ केयर किसी खास दिन या महीने तक सीमित नहीं होनी चाहिए. हर दिन खुद के लिए थोड़ा समय निकालना जरूरी है. चाहे वह योग हो, मेडिटेशन हो या बस कुछ पल शांति से बैठना. यही छोटी आदतें लंबे समय में बडा बदलाव लाती हैं.

40 की उम्र में भी यूथफुल एनर्जी का सीक्रेट | Deepika Padukone fitness secrets

दीपिका पादुकोण की फिटनेस का सबसे बडा राज यही है कि वह अपने शरीर की सुनती हैं. वह खुद पर अनावश्यक दबाव नहीं डालतीं. उनका लाइफस्टाइल यह सिखाता है कि उम्र बढ़ने के साथ फिटनेस और भी ज्यादा समझदारी मांगती है, न कि सजा. बैलेंस डाइट, रेगुलर मूवमेंट, खाना एंजॉय करना और रोज की सेल्फ केयर. यही चार चीजें उनकी फिट और पॉजिटिव लाइफ का आधार हैं. दीपिका की यह सोच आज के समय में हर उम्र के लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button