ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Body Pain: शरीर के इन हिस्सों में हो रहा है दर्द तो न करें इग्नोर, इस बीमारी के हैं ये लक्षण

Weight Loss and High Cholesterol Controlling Tips: सुबह खाली पेट पिएं इस मसाले का पानी, कई समस्याओं का रामबाण इलाज

Body Pain Symptoms: हम अक्सर सिरदर्द, पेट दर्द या जोड़ों के दर्द को सामान्य मानकर ज्यादा ध्यान नहीं देते. लेकिन लगातार या बार-बार होने वाला दर्द शरीर में छुपी बीमारियों का संकेत हो सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, अगर सही समय पर इन संकेतों को समझा और इलाज कराया जाए तो बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है. सिरदर्द अक्सर थकान या नींद की कमी की वजह से हो सकता है, लेकिन अगर यह बार-बार या असहनीय रूप में हो तो यह माइग्रेन, ब्लड प्रेशर की समस्या या न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का लक्षण भी हो सकता है. अगर दर्द के साथ उल्टी, चक्कर या रोशनी से परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

सीने का दर्द | Body Pain Symptoms

सीने में दर्द को अक्सर गैस या अपच समझ लिया जाता है, लेकिन लगातार या दबाव जैसा दर्द हार्ट अटैक या कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़ का शुरुआती लक्षण हो सकता है. अगर दर्द बाएं हाथ, कंधे या जबड़े तक फैलता है तो इसे कभी नज़रअंदाज न करें.

पेट और कमर का दर्द | Body Pain Symptoms 

लगातार पेट दर्द या कमर के निचले हिस्से में होने वाला दर्द किडनी स्टोन, अल्सर, लिवर डिजीज़ या महिलाओं में पीसीओडी की ओर इशारा कर सकता है. पेट फूलना, भूख न लगना या पेशाब में जलन जैसे लक्षण भी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं.

Don't ignore pain of these body part | शरीर के इन हिस्सों में हो दर्द तो हो  जाइये सावधान, नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम - Latest News & Updates in Hindi  at

जोड़ों और हड्डियों में दर्द | Body Pain Symptoms

अगर आपके जोड़ों और हड्डियों में लगातार दर्द रहता है, तो यह आर्थराइटिस, ऑस्टियोपोरोसिस या विटामिन D और कैल्शियम की कमी का लक्षण हो सकता है. महिलाओं में यह समस्या मेनोपॉज़ के बाद ज्यादा देखने को मिलती है.

आंखों और पीठ में दर्द | Body Pain Symptoms

आंखों में दर्द या जलन लगातार बनी रहे तो यह ग्लूकोमा या आँखों की कमजोरी का संकेत है. पीठ का दर्द लंबे समय तक बैठे रहने से हो सकता है, लेकिन लगातार रहना स्पाइन डिसऑर्डर या हड्डियों की कमजोरी को दर्शाता है.

शरीर में हो रही इन दिक्कतों को ना करें इग्नोर, हो सकते हैं सूजन के लक्षण  must know 4 signs indicate you have chronic inflammation in body, हेल्थ  टिप्स - Hindustan

दर्द होने पर क्या करना चाहिए | Body Pain Symptoms

  • -अगर किसी भी हिस्से में दर्द बार-बार हो या लंबे समय तक बना रहे तो इसे हल्के में न लें.

  • -समय पर जांच और डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी है.

  • -लाइफस्टाइल में बदलाव, संतुलित आहार और व्यायाम भी शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button