Bollywood Actress Shilpa Shirodkar हुए Corona Positive, आप भी इन बातों का रखें ध्यान

कोविड-19 यानी कोरोना वायरस ने पांच साल पहले भारत सहित कई देशों को अपनी चपेट में से लिया था, जिसका खतरनाक असर पूरी दुनिया ने झेला। इस वायरस की चपेट में आने से कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई थी। हालांकि, समय रहते इस वायरस को कंट्रोल करने के लिए वैक्सीन भी बनाई गई। इतने साल बीत जाने के बाद भी कोरोना के मामले थमे नहीं है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोविड पॉजिटिव (Covid 19) पाई गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया सुरक्षित रहें और मास्क पहनना न भूलें।’ इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और करीबी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें, शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की मशहूर हीरोइन हैं।
यह भी पढ़ें: इस अंग के लिए फायदेमंद होता है धनिए का पानी, जानिए सेवन का सही तरीका
कोरोना से ऐसे करें बचाव
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) लगातार लोगों को इससे बचने के लिए गाइडलाइन्स जारी कर रहा है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए ये सब करना चाहिए।
सबसे पहले तो अपने आप को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रखें।
कोविड का पता लगते ही तुरंत टीका लगवाएं और टीकाकरण के संबंध में स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करें।
संक्रमण से बचने और बचाने के लिए दूसरों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए। भीड़भाड़ से बचें।
जहां पर दूरी नहीं बना सकते हैं वहां मास्क पहनें।
अपने हाथों को समय-समय पर हैंड वॉश से धोएं।
छींकने या खांसने पर मुंह और नाक को हाथ से ढकें।
कोविड-19 पॉजिटिव होने पर क्वारंटाइन रहें।