स्वास्थ्य और बीमारियां

Breast Cancer की पहली स्टेज में दिखने लगते हैं ये लक्षण, खबर पढ़कर करिए पहचान 

दुनियाभर की महिलाओं के लिए ब्रेस्‍ट कैंसर (Breast Cancer) चिंता का विषय है। एक अनुमान के अनुसार, दुनिया भर में कैंसर के कुल जितने भी मामले आते हैं, उनमें 30% से ज्यादा तो ब्रेस्ट कैंसर के ही मामले हैं। यह काफी जानलेवा बीमारी है बाकी कैंसर की तुलना में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण काफी पहले दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में अगर समय रहते इन पर ध्यान दे दिया जाए तो मौत का खतरा कम किया जा सकता है, इसलिए ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण

निपल्स में जलन

वैसे तो निप्पल में जलन के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन निप्पल में जलन महसूस होना ब्रेस्ट कैंसर का भी लक्षण हो सकता है।वहीं, निपल्स का पीछे होना, निप्पल पर खुजली और लाल रंग के चकत्ते पड़ना भी ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षण हो सकते हैं।

ब्रेस्ट में गांठ

स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत स्तन में गांठ बनने से होती है। इसलिए, अगर आपको निप्पल पर गांठ महसूस हो रही है तो बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं।

ब्रेस्ट का साइज बदलना

अगर स्तन में अचानक से बदलाव नजर आए तो यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है। ब्रेस्ट का चपटना होना, साइज में असमानता, स्तन का साइज कम हो जाना और स्तन के सुडौलपन में कमी भी ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

ब्रेस्ट में दर्द या छूने में अजीब लगना

स्तन छूने पर अगर किसी तरह का दर्द महसूस हो रहा है या थोड़ा अटपटा लग रहा है तो यह ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। इसलिए, बिना देरी किए डॉक्टर के पास पहुंचे और जांच करवाएं।

निप्पल का डिस्चार्ज होना

अगर स्तन से बिना गर्भावस्था के पानी या किसी तरह का तरह पदार्थ निकलता है तो यह ब्रेस्ट कैंसर के खतरे का साइन हो सकता है। अगर इस तरह का डिस्चार्ज समझ आता है तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताएं और जरूरी इलाज करवाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button