आईवीएफ स्पेशलगर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Breast Feeding Tips: ब्रेस्टफीडिंग मदर्स के लिए खतरनाक ये चीजें, सेहत को हो सकता है भारी नुकसान

Weight Loss and High Cholesterol Controlling Tips: सुबह खाली पेट पिएं इस मसाले का पानी, कई समस्याओं का रामबाण इलाज

Breast Feeding Tips: मां का दूध नवजात शिशु के लिए प्रकृति का एक अनमोल उपहार है। मां का दूध पीने से न केवल बच्चे को पोषण मिलता है बल्कि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। ब्रेस्टफीडिंग की वजह से मां और नवजात शिशु के बीच में एक गहरा भावनात्मक रिश्ता भी बनता है। ब्रेस्टफीडिंग की वजह से मां के गर्भाशय को ठीक होने में भी मदद मिलती है। आइए जानते हैं कि ब्रेस्टफीडिंग मदर्स को खाने-पीने की किन चीजों से परहेज करना चाहिए।

ऑयली, फ्राइड और स्पाइसी फूड्स न खाएं | Breast Feeding Tips

अगर आप बच्चे को ब्रेस्टफीड करती हैं, तो आपको ऑयली, फ्राइड या फिर मसालेदार खाने की चीजों को नहीं खाना चाहिए। इस तरह के फूड आइटम्स आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रेस्टफीडिंग मदर्स को प्रिजर्वेटिव और आर्टिफिशियल फ्लेवर्स वाले पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड आइटम्स से भी परहेज करना चाहिए।

नुकसान पहुंचा सकती है चाय/कॉफी | Breast Feeding Tips

बहुत ज्यादा कैफीन यानी चाय, कॉफी भी ब्रेस्टफीडिंग मदर्स और नवजात शिशु की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आप अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करती हैं, तो आपको अल्कोहल को बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ जड़ी बूटियां और दवाइयां (जैसे ज्यादा मात्रा में सेज या पेपरमिंट) भी दूध की आपूर्ति को कम कर सकती हैं।

ब्रेस्टफीडिंग की आदत आसानी से छुड़वाने के लिए आजमाएं ये टिप्स, Pregnancy  and Parenting Tips How to stop breast feeding | Health Tips in Hindi

ब्रेस्टफीडिंद मदर्स के लिए जरूरी बात | Breast Feeding Tips

स्तनपान के दौरान शरीर के बहुत सारे बॉडी फ्लूड्स का उपयोग होता है। यही वजह है कि ब्रेस्टफीडिंग मदर्स के लिए पानी भी उतना ही जरूरी होता है, जितना कि खाना। एक मां को हाइड्रेटेड रहने के लिए पर्याप्त पानी, नारियल पानी, सूप या फिर हर्बल ड्रिंक्स पीनी चाहिए। हाइड्रेटेड रहने से मां को न केवल थकान कम होती है बल्कि दूध की आपूर्ति भी स्थिर रहती है। याद रखें कि एक मां जो खाती है, वो न केवल उसे पोषण देता है बल्कि वही उसके बच्चे के लिए भी ताकत का सोर्स बन जाता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button