गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

रोज 40 मिनट योग करके घातक बीमारियों से बचेगी बच्चे-बच्चे की सेहत: PM Narendra Modi

PM Narendra Modi on Yoga: योग और उसके फायदों से हम सभी भली भांति परिचित हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने मन की बात में योग की चेन और लोगों के योग की रील्स बनाने की बात कही और लोगों से योग का संकल्प लेने के लिए कहा। योग की अहमियत पीएम से लेकर स्कूल-कॉलेज संस्थान तक समझ रहे हैं। तभी तो जहां बड़ी बड़ी कंपनियों में योग के लिए जगह है तो वहीं कई स्टार्टअप्स ने ऑफिस में योग आवर्स तय कर दिए हैं।

Kishmish Ka Paani Peene Ke Fayde | Kishmish ka Paani Faydemand | Kishmish Khane Ke Fayde

हेल्थ अवेयरनेस को लेकर सिर्फ कॉरपोरेट ही नहीं स्कूल भी पीछे नहीं हैं। स्कूलों में ब्लैक बोर्ड के साथ शुगर बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इस पहल का मकसद बच्चों को जागरुक करना है कि उन्हें शुगर कितनी खानी चाहिए, कितनी चीनी लेनी चाहिए, ताकि बच्चे कम उम्र से ही सेहत को लेकर अलर्ट रहें। इसका असर काफी पॉज़िटिव होगा। बचपन से ही हेल्दी लाइफस्टाइल की आदत डालने में ये कोशिश काफी मददगार साबित हो सकती है।

योग से दूर होंगी ये बीमारियां | PM Narendra Modi on Yoga

शुगर-बीपी,हार्ट डिजीज़,लंग-लिवर प्रॉब्लम के साथ आर्थराइटिस, थायराइड जैसी बीमारियां जो उम्र बढ़ने के साथ साथ हमले को तैयार रहती हैं उनसे बचने में मदद कर सकती है। इससे फिट इंडिया और स्ट्रॉन्ग इंडिया की नीव रखी जा सकती है। तभी तो नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील भी की है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो योग से ज़रूर जुड़े। आइये आज स्वामी रामदेव से जानते हैं 21 योगासनों का पूरा पैकेज जो आपके शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाता है।

योग की ‘ABCD’ | PM Narendra Modi on Yoga

योग शुरू करने से पहले आपको योग की ABCD जानना जरूरी है। अगर आप सही तरीके से योग नहीं करेंगे तो योग से फायदा नहीं मिलेगा। खासतौर से योग में ब्रीदिंग पर ध्यान देना होता है। अगर व्यायाम के दौरान सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया ठीक कर ली गई तो योग से अच्छा कोई दूसरा व्यायाम नहीं है। सांस कैसे लेनी है, कितनी देर पहले खाना खाएं, कितनी देर योग करें, कौन से आसन नहीं करने, खिंचाव आने पर क्या करें, प्राणायाम का सही तरीका क्या है ये सब आपको जान लेना चाहिए।

Pranayam For Lungs | Lungs Caring Tips in Hindi | Lungs Caring Kaise Kare | Yoga Asan For Lungs

दिल के मरीज़ ना करें ये योग | PM Narendra Modi on Yoga

  • चक्रासन
  • हलासन
  • सर्वांगासन
  • शीर्षासन
  • कपालभाति धीरे करें
  • भस्त्रिका धीरे करें

हाई बीपी वाले ना करें ये योग | PM Narendra Modi on Yoga

  • दंड-बैठक, शीर्षासन, सर्वांगासन
  • योग क्षमता के हिसाब से करें
World Meditation Day 2024 | Dr. Parul Prasad on Meditation | Meditation Ke Fayde 

सर्वाइकल के मरीज ना करें ये योग | PM Narendra Modi on Yoga

  • गर्दन को आगे ना झुकाएं
  • आसन में झटके से वापस ना आएं
  • चक्कर आने पर रुक जाएं
  • पवनमुक्तासन में सिर ना उठाएं
  • कपालभाति धीरे-धीरे करें

स्लिप डिस्क में ना करें ये योग |PM Narendra Modi on Yoga

  • पादहस्तासन
  • त्रिकोणासन
  • उत्तानपादासन

आदत में शामिल करें | PM Narendra Modi on Yoga

  • एलोवेरा-गिलोय जूस
  • हल्दी वाला दूध
  • जीरा,धनिया,सौंफ,मेथी
  • अजवाइन का पानी
  • हेल्दी लाइफ स्टाइल
  • खूब पानी पीएं
  • स्ट्रेस, टेंशन कम लें
  • खाना समय से खाएं
  • जंक फूड ना खाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button