इस जड़ी-बूटी का पानी पीने से कुछ ही हफ्तों में पिघलने लगेगी शरीर में जमा चर्बी, जानें कैसे?

अक्सर लोग अपने मोटापे को लेकर परेशान रहते हैं। कई लोगों को लगता है कि वजन घटाने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज करना काफी है। हालांकि, ऐसा नहीं होता है। वजन घटाने (Weight Loss) के लिए डाइट प्लान पर फोकस करना भी बेहद जरूरी होता है। औषधीय गुणों से भरपूर कुछ खाने-पीने की चीजें आपकी वेट लॉस जर्नी को काफी हद तक आसान बना सकती हैं। कलौंजी वॉटर (Nigella Water) भी आपके शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी को बर्न करने में कारगर साबित हो सकता है।
वेट लॉस में मददगार कलौंजी (Nigella Benefits for Weight Loss)
अगर आप हर रोज कलौंजी का पानी पीना शुरू कर देते हैं तो आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को काफी हद तक बूस्ट किया जा सकता है। कलौंजी वॉटर को वेट लॉस के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। कुल मिलाकर कलौंजी का पानी पीकर न केवल आपकी वेट लॉस जर्नी बूस्ट होगी बल्कि आपको जल्द ही मोटापे से भी छुटकारा मिल सकता है।

कलौंजी का पानी कब पीना ज्यादा फायदेमंद?
आयुर्वेद के अनुसार, सुबह-सुबह खाली पेट कलौंजी का पानी पीना चाहिए। हर रोज कलौंजी का पानी पीने से आप अपनी बॉडी को डिटॉक्सिफाई कर सकते हैं। इसके अलावा अपने इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए भी कलौंजी वॉटर का सेवन किया जा सकता है। कलौंजी के पानी को गट हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कलौंजी वॉटर आपकी ओवरऑल हेल्थ को इम्प्रूव करने में मददगार साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Actor Saif Ali Khan की रीढ़ की हड्डी पर लगी गहरी चोट, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है Spinal Injury?
कैसे बनाएं कलौंजी का पानी? (Nigella Water Making Tips)
कलौंजी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले आधे गिलास पानी को गुनगुना कर लीजिए।
अब इस पानी में चुटकी भर कलौंजी का पाउडर डाल दीजिए।
इस नेचुरल ड्रिंक को टेस्टी बनाने के लिए आप इसमें एक स्पून शहद और नींबू के रस को भी एड कर सकते हैं।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके आप इस ड्रिंक को अपने मॉर्निंग डाइट प्लान में शामिल कर सकते हैं।