डाइट और फिटनेसस्वास्थ्य और बीमारियां

इन चीजों को खाने से शरीर में पूरी हो सकती है आयरन की कमी, नहीं होगी ये बीमारी

बॉडी को हेल्‍दी और फिट रखने के लिए सभी Vitamin और Mineral जरूरी हैं। ऐसा ही जरूरी मिनरल है- आयरन (Iron). इसकी कमी से शरीर बीमारियों का घर बनने लगता है। शरीर में आयरन की कमी होने पर आप एनीमिया (Anemia) के शिकार हो सकते हैं, जिससे शरीर में पर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं कम होने लगती हैं। रेड ब्लड सेल्स (Red Blood Sells) शरीर के टिशूज तक ऑक्सीजन ले जाती हैं। ऐसे में जब शरीर में आयरन की कमी होने लगती है तो इंसान काफी थका हुआ महसूस करता है।

आयरन की कमी होने पर सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। मायो क्लीनिक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय तक शरीर में आयरन की कमी कई बीमारियों का कारण बन सकती है।आयरन की कमी से एनीमिया कई बार गंभीर परिस्थितियां पैदा कर सकता है। इसलिए आयरन की कमी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर समय रहते इलाज नहीं किया जाए तो ये स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

आयरन की कमी से होने वाली बीमारियां (Disease due to lack of Iron)

हृदय रोग की समस्याएं

शरीर में आयरन की कमी होने पर दिल की धड़कन तेज या अनियमित हो सकती है। जो लोग एनीमिया के शिकार होते हैं, उनके खून में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण हार्ट को अधिक ब्लड पंप करना पड़ता है, जिससे दिल का आकार बढ़ सकता है। कई बार ये स्थिति हार्ट अटैक (Heart Attack) का कारण भी बन सकती है।

प्रेगनेंसी में समस्याएं

गर्भावस्था के दौरान आयरन की कमी से गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। गर्भवती महिलाओं में आयरन की कमी होने से बच्चे का जन्म समय से पहले हो सकता है। कई बार बच्चे के वजन पर भी इसका असर देखा गया है। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान महिला के शरीर में आयरन की कमी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए।

बच्चे की ग्रोथ पर असर

अगर प्रेगनेंसी में महिला के अंदर आयरन की कमी है तो इससे शिशु के विकास संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, बच्चों में आयरन की कमी होने से उनकी ग्रोथ पर असर पड़ता है। इसलिए बच्चों की डाइट में आयरन से भरपूर चीजों को जरूर शामिल करें।

आयरन की कमी को पूरा करने के लिए आपको आयरन के साथ विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर आहार भी डाइट में शामिल करने की जरूरत है। विटामिन सी शरीर में आयरन को अवशोषित करने में मदद करता है, इसलिए आयरन के साथ विटामिन सी का भी सेवन जरूरी है।

आयरन की कमी दूर करने के लिए क्या खाएं?

गहरे हरे पत्तेदार सब्जियां, जैसे- पालक, बथुआ, मेथी

मटर और चुकंदर

रेड मीट और मुर्गी

सीफूड

फलियां

ड्राई फ्रूट्स जैसे- किशमिश और खुबानी

साबुत अनाज, ब्रेड और पास्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button