टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हैं। बावजूद इसके अभिनेत्री रमजान में रोजा रख रही हैं। हाल ही में हिना की कीमोथेरेपी भी पूरी हुई है। ऐसे में उनका (Hina Khan) रोजा रखना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान ने तो उन्हें झूठा तक बता दिया है। उनका कहना है कि कैंसर (Cancer) किसी इंसान के शरीर को अंदर तक तोड़ देता है। ऐसे में रोजा या किसी तरह का व्रत रखना आसान ही नहीं है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, इनमें एक सवाल है कि कैंसर मरीज व्रत रख सकते हैं या नहीं?

कैंसर में व्रत रख सकते हैं या नहीं? (Can one keep a fast in cancer or not?)
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कैंसर और उसका इलाज काफी दिक्कतों वाला होता है। कीमोथेरेपी, रेडिएशन और इम्यूनोथेरेपी से शरीर में थकान, डिहाइड्रेशन और पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। इलाज के दौरान कैंसर मरीजों को अक्सर उल्टियां होती हैं, कमजोरी या चक्कर महसूस होती है। ऐसे में लंबे समय तक व्रत यानी उपवास रख पाना कठिनाई वाला हो सकता है।
कैंसर में रोजा रखने से क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं? (What problems can arise from fasting in cancer?)
डॉक्टर्स का कहना है कि कैंसर में रोजा रखना गंभीर हो सकता है। खासकर तब जब इलाज चल रहा हो। अगर कोई मरीज रोजा रखना ही चाहता है तो उसे डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हर मरीज की कंडीशन अलग-अलग होती है। जरूरी नहीं कि एक चीज जो दूसरे के लिए हानिकारक है, वो किसी और के लिए भी नुकसानदायक हो।
क्या कैंसर से ठीक होने के बाद व्रत कर सकते हैं? (Can one fast after recovering from cancer?)
डॉक्टर्स के मुताबिक, कैंसर के मरीज जिनकी कंडीशन स्थिर है या वे ठीक हो चुके हैं, उनके लिए व्रत रखना संभव हो सकता है। मगर, डॉक्टर की देखरेख में ही उपवास करना चाहिए। अगर डॉक्टर इसकी सलाह देते हैं तो खानपान का ध्यान रखकर ही व्रत रखना चाहिए। कैंसर मरीज के लिए उपवास सुरक्षित है या नहीं, यह डॉक्टर की सलाह से ही तय हो सकता है। क्योंकि, कैंसर के इलाज के दौरान कई दवाओं के साथ खाना-पानी जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें: Office में काम के दौरान आने लगती है नींद तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी काफी राहत
कैंसर के मरीज व्रत रखें तो क्या करें? (What should a cancer patient do if he fasts?)
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैंसर के मरीजों के लिए सही पोषण बेहद जरूरी होता है। अगर उन्हें व्रत रखने की इजाजत दी जाती है तो मरीज को फलाहार में हमेशा हाई प्रोटीन और फूड्स ही लेने चाहिए, जिससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिल सके। इसके अलावा डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीना चाहिए।