ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Elaichi Benefits: रात को सोने से पहले दो इलायची खाने से क्या होता है? जानिए फायदे

Elaichi Benefits in Hindi: इलायची एक ऐसी चीज है, जो दिखने में भले ही छोटी होती है, लेकिन इसके सेवन करने के फायदे कमाल के होते हैं. इलायची का सेवन सेहत के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है. रात में सोने से पहले सिर्फ दो इलायची खा ली जाए तो शरीर को कमाल के फायदे मिलते हैं. रोज रात में सोने से पहले 2 इलायची खाकर ऊपर से 1 गिलास गर्म पानी पी लिया जाए तो इसके कई फायदे मिलेंगे. इलायची पाचन में सुधार, वजन कम करने में असरदार, दिमाग शांत, श्वसन स्वास्थ्य में मदद, बॉडी डिटॉक्स, ब्लड प्रेशर कंट्रोल और सांसों को ताजगी के लिए लाभकारी है. इसके अलावा यह सूजन से लड़ने और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

इलायची गर्म होती है या ठंडी | Elaichi Benefits in Hindi

इलायची दो तरह की होती है. अगर, बात की जाए इलायची की तासीर की तो इलायची गर्म और ठंडी दोनों होती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह हरी है या काली, क्योंकि छोटी हरी इलायची की तासीर ठंडी होती है, जबकि बड़ी काली इलायची की तासीर गर्म होती है.

रात को सोने से पहले दो इलायची खाने से क्या होता है? | Elaichi Benefits in Hindi

रात को सोने से पहले दो इलायची खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. इससे नींद अच्छी आती है, पाचन तंत्र बेहतर होता है और सांसों की बदबू दूर होती है. इलायची में मौजूद प्राकृतिक तेल तनाव को कम करके दिमाग को शांत करते हैं, जिससे नींद गहरी आती है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह की दुर्गंध को दूर करने में मदद करते हैं.

वजन कम करने में मददगार | Elaichi Benefits in Hindi

अगर, आप अपने मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप रोजाना सुबह खाली पेट इलायची का पानी पी सकते हैं. इलायची का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिलता है और तेजी से कैलोरी बर्न होती है.

तनाव दूर होगा | Elaichi Benefits in Hindi

इलायची में ऐसे गुण होते हैं, जो तनाव को कम करके मूड को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं.

Shalgam: सर्दी में इस सब्जी को खाने से शरीर को मिलेंगे 3 चमत्कारी फायदे, जानकर हो जायेंगे हैरान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button