गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

‘ईयर इन सर्च 2024’ में सर्वाइकल कैंसर सबसे ऊपर, 99% लोगों को नहीं है इसकी सही पहचान

Cervical Cancer Symptoms in Hindi: करोड़ों लोग कुछ न कुछ खोजने के लिए हर दिन गूगल की मदद लेते हैं। गूगल की ‘ईयर इन सर्च 2024’ की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत में इस साल सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली बीमारी सर्वाइकल कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोग दो खास कारण से जानना चाह रहे थे। पहला था पूनम पांडे, क्योंकि इस साल फरवरी में उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत की झूठी खबर फैलवा दी थी। उनका कहना था कि ऐसा इस कैंसर के लिए जागरुकता फैलाने के लिए किया था। दूसरा कारण सर्वाइकल कैंसर के बारे में कम पता होना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही लोगों को इस कैंसर की सही पहचान है। लोग मानते हैं कि सर्वाइकल कैंसर भी गर्दन में होने वाले सर्वाइकल दर्द वाली जगह पर होता है। लेकिन यह बीमारी पूरी तरह अलग है, आइए इसके बारे में जानते हैं।

Benefits of Ragi in Women | Mahilao Ko Fayda Deti Hai Ragi | Ragi Kitni Faydemand

सबसे पहले सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानिए | Cervical Cancer Symptoms in Hindi

सर्वाइकल कैंसर की शुरुआत सर्विक्स की सेल्स में होती हैं। यह गर्भाशय का निचला और संकरा आखिरी सिरा होता है। यह गर्भाशय और योनि को जोड़ने का काम करता है। सर्वाइकल टिश्यू की सेल्स का असामान्य तरीके से बढ़ना सर्वाइकल कैंसर कहलाता है। सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों से इसकी पहचान कर सकते हैं। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट कहता है कि शुरुआत में इसका संकेत मिलना मुश्किल है। लेकिन कुछ दिक्कतें इसकी तरह इशारा जरूर करती हैं।

इन दिक्कतों को पहचानें और त्वरित डॉक्टर के पास जाएं | Cervical Cancer Symptoms in Hindi

  • पेल्विक पेन या यौन संबंध के दौरान दर्द
  • यौन संबंध के बाद योनि से रक्तस्राव
  • मेनोपॉज के बाद भी ब्लीडिंग होना
  • पीरियड्स के दौरान सामान्य से ज्यादा ब्लीडिंग
  • मेंस्ट्रुअल साइकिल के बीच में ब्लीडिंग होना
  • योनि से पानी, गंध या खून वाला डिस्चार्ज होना

सर्वाइकल कैंसर खतरनाक होने के लक्षण | Cervical Cancer Symptoms in Hindi

  • मल त्यागते हुए दर्द या ब्लीडिंग होना
  • पेशाब करने के दौरान दर्द या ब्लीडिंग होना
  • कमर दर्द
  • पैरों में सूजन
  • पेट में दर्द
  • थकान रहना

सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचें? | Cervical Cancer Symptoms in Hindi

​सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे बढ़िया तरीका एचपीवी वैक्सीन लगवाना है। यह टीका सर्वाइकल, वजाइनल और वुल्वर कैंसर का अक्सर कारण बनने वाले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के प्रकारों से सुरक्षा देता है। यह लड़कियों को किशोरावस्था के दौरान लगवाई जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button