ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

कोरोना वायरस में फिर हुआ म्यूटेशन, इस देश के राष्ट्रपति हुए संक्रमित

New Covid Variant News Update: कोरोना वायरस के मामले कुछ समय से भले ही ज्यादा सुर्खियों में न रहे हों, पर ये अभी भी खत्म नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वैज्ञानिक अलर्ट करते रहे हैं कि वायरस अपनी प्रकृति के अनुसार लगातार म्यूटेट होता रहता है जिससे एक नए वैरिएंट के आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। हालिया रिपोर्ट्स में ये बात फिर से सही साबित हो रही है। भले ही कोरोना के वैश्विक मामले फिलहाल नियंत्रित हैं, पर चुपके से वायरस का एक नया वैरिएंट सामने आया है, जिसने वैज्ञानिकों को फिर से अलर्ट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के कुछ शहरों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक यहां कोरोना वायरस के नए वैरिएंट एलपी 8.1 (LP.8.1) की पहचान की गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में इसके मामले भी बढ़ने लगे हैं।

Drawback of Tickling With Kids | Baccho Ko Gudgudi Lagane Ke Nuksan | Best Tips To Care Kids

न्यू साउथ वेल्स में कोविड-19 के पांच में से एक मामले के लिए इस नए वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूनाइटेड किंगडम के भी कुछ शहरों में इसके मामले सामने आए हैं। वायरस के एक नए वैरिएंट ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या हमें कोविड से कभी भी मुक्ति नहीं मिलेगी? LP.8.1 क्या है और यह कितना गंभीर हो सकता है? आइए प्रारंभिक रिपोर्ट्स के आधार पर इसे समझने की कोशिश करते हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति कोरोना से हुए संक्रमित| New Covid Variant News Update

कोविड के एक नए वैरिएंट के सामने आने के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के कोरोना संक्रमित होने की भी खबर है। स्थानीय मीडिया ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि जरदारी को सांस संबंधी समस्या और बुखार के बाद कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था,  जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले वह जुलाई 2022 में भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। फिलहाल विशेषज्ञों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। राष्ट्रपति जरदारी कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

कोरोना का नया वैरिएंट (LP.8.1) | New Covid Variant News Update

कोरोना के इस वैरिएंट (LP.8.1) के बारे में सबसे पहले जुलाई 2024 में पता चला था। वैज्ञानिकों की टीम ने बताया था कि यह ओमिक्रॉन के KP.1.1.3 का एक सब-वैरिएंट है, जिसके मामले पहले भी देखे जाते रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जनवरी 2025 में LP.8.1 को ‘वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ के रूप में वर्गीकृत किया था। ओमिक्रॉन और इसके तमाम सब-वैरिएंट्स की प्रकृति शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को आसानी से चकमा देकर लोगों को संक्रमित करने वाली मानी जाती रही है। हालांकि ओमिक्रॉन को अधिक गंभीर रोग फैलाने वाला नहीं पाया गया है।

नए वैरिएंट की प्रकृति कैसी? | New Covid Variant News Update

अब तक की जानकारियों के मुताबिक LP.8.1 के स्पाइक प्रोटीन में छह म्यूटेशन (उत्परिवर्तन) हैं, इस आधार पर वैज्ञानिकों का मानना है कि ये इंसानी कोशिकाओं से अधिक आसानी से बाइंड हो सकता है। इसमें V445R नामक एक म्यूटेशन देखा गया है जो इसे अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक आसानी से फैलने के योग्य बनाता दिख रहा है। प्रयोगशाला अध्ययनों में पाया गया है कि V445R फेफड़ों की कोशिकाओं को क्षति पहुंचाने वाला भी हो सकता है।

ज्यादा चिंता का विषय नहीं है ये नया वैरिएंट | New Covid Variant News Update

प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एलपी.8.1 के लक्षण अन्य सब-वैरिएंट्स की तुलना में अधिक गंभीर नहीं दिखते हैं, ऐसे में इसे फिलहाल सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम नहीं माना जा रहा है। इन सबके बीच कोविड पर लगातार नजर रखने वाली विशेषज्ञों की टीम कह रही है कि भले ही कोविड काफी कंट्रोल में है लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है। इस साल अब तक ऑस्ट्रेलिया में करीब 45,000 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि लगभग 260 लोगों को संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में XEC और KP.3 के बाद LP.8.1 तीसरा सबसे प्रमुख स्ट्रेन बना हुआ है। सभी देशों को इस नए वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए अलर्ट किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button