गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

चाय की चुस्कियों के साथ लेते हैं बिस्किट का मजा? छोड़ दें ये आदत नहीं तो..

Side Effects of Eating Biscuits: इन दिनों बिस्किट खाना हर किसी का प्रिय है. बच्चे हों या बड़े, सभी को मीठे या कुरकुरे बिस्किट पसंद आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिन बिस्कुट को आप इतने चाव से खाते हैं, वे धीरे-धीरे आपकी सेहत के लिए ‘मीठा ज़हर’ साबित हो सकते हैं. इससे आपका मेटाबॉलिज़्म लेवल कम हो सकता है, जिससे पाचन शक्ति घट जाती है. इससे वज़न बढ़ने और शुगर लेवल में वृद्धि का खतरा पैदा हो जाता है.

हेल्थ के लिए नुकसानदेह हैं बिस्कुट! | Side Effects of Eating Biscuits

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, बिस्कुट बनाने के लिए मैदा, रिफाइंड चीनी और हाइड्रोजनीकृत तेल का इस्तेमाल किया जाता है. ये सभी चीजें हेल्थ के लिए नुकसानदेह मानी जाती हैं. इसमें यूज होने वाली मैदा और कम फाइबर वाली चीजों की वजह से ये पेट में आसानी से पचते नहीं हैं. जिससे आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है और आप कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं के शिकार हो सकते हैं.

बढ़ जाता है ब्लड शुगर | Side Effects of Eating Biscuits

जो लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें बिस्किट से स्थाई दूरी बना लेनी चाहिए. इसकी वजह ये है कि बिस्किट का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है, जिससे ब्लड शुगर का लेवल का लेवल तेज़ी से बढ़ सकता है. जो इंसान की सेहत के लिए परेशानी पैदा कर सकता है.

Is Your Daily Tea and Biscuit Making You Gain Weight?: चाय के साथ मीठे  बिस्किट खाने के हैं खतरनाक नुकसान, आप जानकर हो जाएंगे हैरान - India TV Hindi

बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव | Side Effects of Eating Biscuits

एक्सपर्टों का कहना है कि चूंकि बिस्किट में प्रोटीन, फाइबर या ज़रूरी विटामिन की मात्रा बहुत कम होती है. इसलिए  बच्चों को इन्हें खिलाने पर उनके शारीरिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमज़ोर हो सकती है.

मोटापा होने का खतरा | Side Effects of Eating Biscuits

डायटीशियों के अनुसार, बिस्किट में मौजूद छिपी कैलोरी और चीनी शरीर में फैट के रूप में जमा होने लगती है. जिससे वज़न बढ़ने और मोटापा होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जो लोग पहले से ही मोटापे के शिकार हैं, उन्हें तो बिस्किट से तुरंत ही तौबा कर लेनी चाहिए. बाकी लोगों को भी इस्तेमाल बेहद कम कर देना चाहिए वरना उन्हें सेहत में खराबी के रूप में इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है.

वजन कम करना चाहते हैं लेकिन दूध वाली चाय भी पीनी है, तो जान लीजिए Weight  Loss Diet में कैसे ले सकते हैं Chai का मजा | How to drink tea in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button