क्या आपको पता है कि कहां होता है किडनी वाला दर्द?, आज जान लीजिए जवाब

अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि उनको किडनी में दिक्कत है, जिस कारण उनको काफी दर्द सहन करना पड़ रहा है। किडनी (Kidney) हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को छानने और अपशिष्ट-अतिरिक्त तरल पदार्थ को यूरिन के माध्यम से बाहर निकालने का काम करता है। किडनी खराब होने पर शरीर से गंदगी बाहर नहीं आ पाती है और सिर्फ प्रोटीन जैसी जरूरी चीजें ही निकलती हैं। इस कारण से शरीर में सूजन हो सकती है। कई बार किडनी में समस्याएं होने से दर्द हो सकता है। हालांकि, बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि किडनी वाला दर्द कहां होता है।
कहां होता है किडनी वाला दर्द? (Where does Kidney Pain Occur?)
किडनी वाला दर्द आमतौर पर पीठ के निचले हिस्से में होता है, जो कूल्हों के बीच होती है। यह दर्द कभी-कभी पेट के निचले हिस्से में भी हो सकता है। किडनी वाला दर्द आमतौर पर एकतरफा होता है, लेकिन कभी-कभी दोनों तरफ भी हो सकता है।

किडनी में दर्द किस बीमारी के हैं लक्षण?
पीठ दर्द या पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द, पीठ, बाजू या पसलियों के नीचे दर्द, किडनी स्टोन या पायलोनेफ्राइटिस जैसी किडनी बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है। पेट के निचले हिस्से में दर्द, यूरिनरी ब्लैडर के इंफेक्शन या यूरेटर में स्टोन हो सकता है।
किडनी वाले दर्द के कारण (Reason of Kidney Pain)
किडनी स्टोन
किडनी संक्रमण
किडनी में सूजन
डायबिटीज
हाई ब्लड प्रेशर
किडनी वाले दर्द के लक्षण (Symptoms of Kidney Pain)
पीठ के निचले हिस्से में दर्द
पेट के निचले हिस्से में दर्द
बार-बार पेशाब आना
पेशाब करते समय दर्द
बुखार, उल्टी

किडनी वाले दर्द का इलाज (Treatment of Kidney Pain)
किडनी वाले दर्द का इलाज इसके कारण पर निर्भर करता है। डॉक्टर इस हिसाब से इसका इलाज करते हैं। मरीजों को दवाइयां, किडनी स्टोन हटाने के लिए सर्जरी, किडनी की डायलिसिस, लाइफस्टाइल में बदलाव, हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज, तनाव कम कर भी किडनी के दर्द को ठीक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य के लिए वरदान से कम नहीं हैं Superfood 2024 की लिस्ट में शामिल हुईं ये 3 चीजें
किडनी को हेल्दी रखने के लिए क्या करें?
रोजाना 10 से 15 गिलास पानी पिएं। पानी के अलावा कोई फायदेमंद लिक्विड ले सकते हैं।
किसी भी दवा को खाने से पहले उसकी जांच करें कि उसका किडनी पर असर तो नहीं पड़ रहा है।
शुगर कंट्रोल करें।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखें।
हेल्दी डाइट ही लें।
नमक कम से कम खाएं।