ग्रूमिंग टिप्सस्वास्थ्य और बीमारियां

इस बीमारी के कारण चलना-फिरना भी हो जाता है मुश्किल, जानिए कैसे करें बचाव?

हमें हमेशा अपने पैरों का खास ख्याल रखना चाहिए, क्‍योंकि यही हमारे पूरे शरीर का भार उठाते हैं। हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो पैरों की तकलीफ को तब तक नहीं समझ पाते जब तक कि वो दर्द से कराहने ना लगें। अब इस परेशानी को ही ले लीजिए जिसे ‘हैलक्स वैल्गस’ (Hallux Valgus) और आमतौर पर बनियन कहते हैं। ये एक फुट डिफॉर्मिटी (Foot Deformity) है। इसमें पैर का अंगूठा बाकि उंगलियों की ओर मुड़ जाता है और पैर की हड्डी में उभार बन जाता है।

पैर की शेप बदलने से दर्द भी होता है और चलना तक मुश्किल हो जाता है। इस बनियन बीमारी की गिरफ्त में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं होती है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अनुसार तो, हर तीन में से 1 महिला को लाइफ में कभी न कभी बनियन की परेशानी होती ही है। 40 की उम्र के बाद तो ये बीमारी महिलाओं में तेजी से बढ़ती है। खासकर शहरी इलाकों में। इसकी बड़ी वजह गलत जूते पहनना और हाई हील्स पहनना भी है।

इस बीमारी के कारण चलना-फिरना भी हो जाता है मुश्किल, जानिए कैसे करें बचाव?

पैरों में दर्द का बड़ा कारण है ये बीमारी

दरअसल, टाइट और प्वाइंटेड टोज वाले शूज-सैंडल की वजह से पैर की उंगलियों पर जबरदस्त दबाव पड़ता है। वहीं जन्म से ही कुछ लोगों के पैरों की बनावट ऐसी होती है, जिससे मुड़ने का रिस्क बढ़ जाता है। जबकि, सही जूते पहनने से दर्द और झुकाव को रोका जा सकता है। वैसे कई क्रोनिक बीमारियां-न्यूरोपैथी-वैरिकोज वेन्स-गाउट-नर्व प्रॉब्लम से भी पैरों में दर्द होता है।

पैरों में दर्द के कारण (Causes of pain in the legs)

  • डायबिटीज
  • हाइपरटेंशन
  • हाई कोलेस्ट्रॉल
  • पैर में चोट
  • एड़ी के पास पैर के तलवे में चुभन
  • एड़ी और टखने के बीच तेज दर्द
  • न्यूरोपैथी से पंजों में दर्द
  • पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर
  • पैर के अंगूठे में दर्द
  • जोड़ों में सूजन

कमजोर जोड़ और हड्डियों का कारण (Causes of weak joints and bones)

  • खराब खानपान
  • स्मोकिंग-एल्कोहल
  • मोटापा
  • सेडेंटरी लाइफ
  • कैल्शियम की कमी
  • विटामिन D की कमी

यह भी पढ़ें: इस जानलेवा बीमारी की जकड़ में है दुनिया की बड़ी आबादी, आप पर भी संकट के बादल

जोड़ों में दर्द होने पर क्या परहेज करें? (What to avoid when you have joint pain?)

  • प्रोसेस्ड फूड
  • ग्लूटेन फूड
  • अल्कोहल
  • ज्यादा चीनी-नमक
  • वजन ना बढ़ने दें
  • स्मोकिंग से बचें
  • पॉश्चर सही रखें

गठिया दर्द में मिलेगा आराम (You will get relief from arthritis pain)

  • गुनगुने सरसों के तेल की मालिश करें
  • दर्द की जगह गर्म पट्टी बांधें
  • गुनगुने पानी में सेंधा नमक डालकर सिकाई करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button