डाइट और फिटनेसस्वास्थ्य और बीमारियां

सर्दियों में खाएं ये खट्टा फल, इस साइलेंट बीमारी से दिलाएगा छुटकारा

सर्दियों के मौसम में कई सारे ऐसे फल होते हैं, जिन्‍हें खाने से शरीर को बहुत से लाभ मिलते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, आंवला (Amla) एक सुपरफूड है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर आप आंवले को नैचुरल तरीके से या इसमें नैचुरल चीजें मिलाकर आंवला कैंडी बनाकर खाते हैं। इसके कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसे कई गुना सेहत को फायदे मिल सकते हैं। रोजाना सुबह खाली पेट आंवला का जूस या आंवला पीने से आपको इसका खुद पॉजिटिव असर शरीर पर दिखाई देगा।

आंवले का सेवन वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक के लिए करना चाहिए। अगर आप खाली पेट आंवला खाते हैं तो इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। आंवले में भरपूर विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, फ्लैवोनोइड्स और ऐन्थो साइनिन जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसे खाने से पाचन तंत्र मजबूत बनता है। बाल और आंखों के लिए भी आंवला बहुत ही फायदेमंद है। कच्चा आंवला बहुत फायदा करता है। इससे कब्ज की समस्या दूर होती है।

आंवला पाउडर (Amla Powder)

आप चाहें तो आंवला का सेवन पाउडर के रूप में कर सकते हैं। मार्केट में आसानी से आपको आंवला पाउडर मिल जाता है। आप आंवला को सुखाकर घर में भी पाउडर बना सकते हैं। एक चम्मच आंवला पाउडर को आप गुनगुने पानी से ले सकते हैं। आप चाहें तो आंवला में शहद मिलाकर भी खा सकते हैं।

आंवला जूस (Amla Juice)

आंवला का सेवन करने का दूसरा आसान तरीका है आंवला जूस। मार्केट में कई कंपनियों के आंवला जूस मिलते हैं आप इसे पानी में डालकर आसानी से पी सकते हैं। सुबह शाम आंवला एक ढक्कन आंवला का जूस पी सकते हैं। इससे आपको बहुत फायदे मिलेंगे।

आंवला का मुरब्बा (Amla Murabba)

आप आंवला का मुरब्बा भी खा सकते हैं। गर्मियों में आवला का मुरब्बा खाने से पेट को ठंडक मिलती है। आप चाहें तो मार्केट से खरीदकर मुरब्बा खा सकते हैं या फिर घर में भी बना सकते हैं।

आंवला कैंडी (Amla Candy)

आंवला खाने का एक और अच्छा तरीका है आवंला कैंडी। मार्केट में आपको सूखे आंवला की कैंडी मिल जाएंगी। आप इन्हें कभी भी कहीं भी खा सकते हैं। बच्चों को भी ये आंवला कैंडी काफी पसंद आती हैं।

आंवला की चटनी (Amla Chutney)

ताजा आंवला खाने के लिए आप चटनी का इस्तेमाल करें। कुछ लोगों को आंवला की चटनी बहुत पसंद आती है। हल्की खट्टी चटनी खाने के स्वाद को बढ़ा देती है। आप अपनी डाइट में किसी भी तरह आंवला जरूर शामिल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button